नेता जी सुभाष चंद्रबोस रक्तदान व मानव कल्याण सोसायटी की ओर से 267वां राशन वितरण समारोह एनआरआई सुदेश गुप्ता की प्ररेणा से सोसायटी के पेट्रन डॉ. रणवीर कौशल व अध्यक्ष जीत थापा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व पार्षद व समाज सेवक सुरिंदरपाल सिंह खालसा बतौर मुख्यातिथि व विशेषातिथि के तौर पर ऑल इंडिया समाज सेवा सोसायटी के सचिव नरेश कपूर शामिल हुए। उन्होंने 65 जरूरतमंद परिवारों के लोगों को राशन सामग्री दी। वहीं, 25 स्कूली बच्चों को 100/100 रुपए वजीफे के तौर पर दिए।
सुरिंदरपाल सिंह खालसा और नरेश कपूर ने कहा कि गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा सबसे उत्तम सेवा है। इस मौके पर सुरिंदरपाल सिंह खालसा व नरेश कपूर ने सोसायटी को हर माह क्षमता के अनुसार दान में अपना सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इसके बाद सोसायटी के पैट्रन डॉ. रणवीर कौशल, प्रधान जीत थापा, चेयरमैन रमेश मेहरा, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेश बहल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन शर्मा व महासचिव मा. प्रदीप मिन्हास ने मुख्यातिथि व विशेषातिथि को सिरोपा व स्मृति चिंह्न देकर सम्मानित किया। मौके पर निशि मरवाहा, प्रैस सचिव अश्वनी राजपूत, मास्टर राज कुमार, मंदिर कमेटी के सचिव विनोद ग्रोवर, धार्मिक नेता मनोज बहल, अरूण अग्रवाल, यज्ञदत्त मल्होत्र, अश्वनी कालिया, अनिल सेठ, राकेश कुमार कश्यप, दीपक शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.