आम आदमी पार्टी जिला कपूरथला एवं फगवाड़ा के पदाधिकारियों ने जिला महासचिव निर्मल सिंह की अगुवाई में फगवाड़ा की नवनियुक्त नगर निगम कमिश्नर कम एडीसी नयन जस्सल से मुलाकात की इस दौरान आप नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर उनका फगवाड़ा में नियुक्ति पर स्वागत किया।
प्रिंसिपल निर्मल सिंह के अलावा जिला कोषाध्यक्ष हरजिन्द्र सिंह विर्क, जिला संयुक्त सचिव डॉ. जतिन्द्र परहार के अलावा प्रधान डॉ. जेएस विर्क, जिला लीगल सेल के प्रधान एडवोकेट नितिन मिट्टू व अन्यों ने निगम आयुक्त को फगवाड़ा की आम जनता से जुड़ी तथा कार्पोरेशन से संबंधित समस्याओं से अवगत करवा कर उनके उचित समाधान के बारे में चर्चा की। नयन जस्सल ने उन्हें विश्वास दिलाया कि जनता से जुड़ी हर समस्या का उचित व शीघ्र समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट गुरदीप संगर, केविन सिंह यूथ प्रधान फगवाड़ा, सोनी वालिया, भूपिन्द्र सिंह, अशोक भाटिया व गुलशन आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.