पंजाब खेल विभाग 2022-23 के सत्र के लिए स्पोर्ट्स विंग स्कूल में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के प्रवेश के लिए चयन ट्रायल आयोजित कर रहा है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच पीआर सोंधी एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान अमरीक सिंह मेहली ने बताया कि जिला कपूरथला के अंतर्गत फगवाड़ा क्षेत्र के पहलवानों एवं खिलाड़ियों की सुविधा के लिए कुश्ती अखाड़ा रायपुर डब्बा परम नगर लेन 2 खोथरा रोड फगवाड़ा में 27 व 28 मई को ट्रायल होगा। उन्होंने कहा कि अंडर-14 के लिए जन्मतिथि 1-1-09, अंडर-17 के लिए जन्मतिथि 1-1-06, अंडर-19 के लिए जन्मतिथि 1-1-04 या बाद की होनी चाहिए।
एथलीटों को शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए। खिलाड़ी ने जिला स्तर पर पहले तीन पदों में से एक हासिल किया है या राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है। चयनित आवासीय पहलवानों को 200/- रुपए और डे-स्कॉलर खिलाड़ियों को प्रति खिलाड़ी 100/- रुपए प्रतिदिन की दर से भोजन/जलपान, खेल उपकरण और कोचिंग उपकरण के साथ कोचिंग प्रदान की जाएगी। इच्छुक पहलवान कुश्ती अखाड़ा, परम नगर, फगवाड़ा में सुबह 8 बजे रिपोर्ट कर सकते हैं। ट्रायल फॉर्म जिला खेल अधिकारी, कपूरथला के कार्यालय से निर्धारित तिथि को या उससे पहले नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.