पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन खन्ना की बैठक प्रधान रिटायर्ड एसपी सतनाम सिंह बैंस की प्रधानगी में हुई। जिसमें रिटायर्ड कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। जनरल सचिव शिवकुमार शर्मा ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा जो पंजाब पुलिस कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया है। वह निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी ड्यूटी करने गई थी, जिसके बाद राजनीतिक दबाव के चलते हरियाणा व दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई की है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पेंशनर्स ने अपनी अन्य लंबित मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। इस मौके पर इंस्पेक्टर सुखवंत सिंह, लखविंदर सिंह आदि का संस्था का नया सदस्य बनने पर स्वागत किया गया। इस मौके प्रभजीत सिंह, प्रितपाल सिंह, कृष्ण लाल, गुरनाम सिंह, जगविंदर सिंह, पिरथी सिंह, कुलविंदर सिंह माैजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.