कपड़ा फैक्टरी में भीषण अग्निकांड:3 घंटे बाद भी आग पर काबू पाने के प्रयास, 4 मंजिला इमारत में आग बुझाने में लगी 24 गाड़ियां,

लुधियानाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के लुधियाना शहर में चंडीगढ़ रोड पर कपड़े की फैक्टरी में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए 24 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और अब तक 100 के करीब फायर टेंडर का इस्तेमाल किया गया है। तीन घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और दमकल कर्मी लगातार आग पर पानी डाल रहे हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस बड़ी फैक्टरी में आग से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है। मौके पर पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हुए हैं। आसपास की इमारतों को खाली करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि फैक्टरी में दोपहर बाद 4 बजे इमारत की चौथी मंजिल पर धुआं निकलने लगा था। जिसके बाद मुलाजिम इमारत से बाहर निकलने लगे और फिर देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। बताया जा रहा है कि इस 7 मंजिल फैक्टरी में तैयार किए गए कपड़े और अन्य सामान पड़ा था, जिस कारण आग एक दम से भड़की। आग की लपटों से निकला धुआं आसमान में काला गुबार बनकर छा गया है।

लुधियाना की फैक्टरी में लगी आग से निकलती लपटें।
लुधियाना की फैक्टरी में लगी आग से निकलती लपटें।

इमारत के गिरने का खतरा, खाली करवाई जा रही
7 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग लगी है और यह आग अब नीचे की मंजिलों पर भी पहुंच रही है। जिस हिसाब से आग लगी है, उससे इमारत गिरने का खतरा बना हुआ है। इसी लिए आसपास की इमारतों को भी खाली करवाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए आसपास के एरिया से भी गाड़ियां बुलाई जा रही हैं।

फैक्टरी की चौथी मंजिल पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल कर्मी।
फैक्टरी की चौथी मंजिल पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल कर्मी।

बड़ा हादसा टला, समय रहते बाहर निकले मुलाजिम

आगजनि से बड़ा हादसा होते हुए बच गया है, दिन के समय लगी आग की वजह से मजदूरों को निकलने का समय मिल गया। इस फैक्टरी में 24 घंटे तीन शिफ्टों में काम होता है। यहां से बना हुआ कपड़ा विदशों में भी सप्लाई किया जाता है। आग की घटना के बाद यहां पर छुट्टी कर दी गई है और राहत कार्य अभी भी चल रहे हैं। फायर अधिकारी के अनुसार अभी आग में काबू पाने में 3 से 4 घंटे का समय लग सकता है।