पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सरकारी सीसे स्कूल चौंता के 15 और स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक स्कूल के कुल 32 स्टूडेंट्स संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 2 अध्यापक और 1 क्लास फोर मुलाजिम भी पॉजिटिव पाया गया है। चौंता स्कूल को 2 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल प्रिंसिपल रुमा रानी के मुताबिक स्कूल में प्री-बोर्ड एग्जाम स्कूल खुलने के बाद होंगे।
उन्होंने बताया कि बुधवार को भी स्कूल में 90 सैंपल्स लिए गए। एसएमओ कूमकलां डॉ. राज कुमार ने बताया कि सभी स्टूडेंट्स एसिंप्टोमेटिक हैं। वहीं, दूसरी तरफ सरकारी हाई स्कूल कोट मंगल सिंह में केस पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को प्राइमरी, हाई स्कूल के टीचर्स और मिड डे मील वर्कर्स के 47 सैंपल्स लिए गए। प्राइमरी स्कूल को बंद कर दिया गया है और पेपर भी रिपोर्ट जारी होने तक नहीं लिए जाएंगे। वहीं, गवर्नमेंट हाई
स्कूल की अध्यापिका की रिपोर्ट पॉजिटिव रही थी। बावजूद इसके बुधवार को भी स्कूल में प्री-बोर्ड एग्जाम लिए गए। यही नहीं किसी भी स्टूडेंट के सैंपल्स नहीं लिए गए। बुधवार को जिले में कोविड के 60 नए मामले सामने आए। इनमें से लुधियाना के 51 मरीज हैं। जबकि 3 मरीजों की मौत हुई। इनमें से 1 मरीज लुधियाना से संबंधित रहा। 19 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 374 एक्टिव केस हैं।
पॉजिटिव केस मिलने पर बंद किया जाए स्कूल - शिक्षा विभाग को चाहिए कि जहां से केस पॉजिटिव आते हैं तो वो स्कूल तुरंत बंद किया जाए। डीईओ द्वारा कोविड-19 का केस आने पर स्कूल हेड व बीपीईओ की जिम्मेदारी की बात कही है। जो सही नहीं है। स्कूलों में कम डेस्क और इंफ्रास्ट्रक्चर के सोशल डिस्टेंसिंग कैसे लागू होगी। - सुखदर्शन सिंह, नकल विरोधी अध्यापक फ्रंट प्रधान
छात्र-टीचर संक्रमित होने पर प्रिंसिपल-बीडीपीओ जिम्मेदार- शिक्षा विभाग ने किसी स्कूल में टीचर या स्टूडेंट के पाॅजिटिव आने पर संबंधित इलाके के बीपीईओ और स्कूल हेड की निजी जिम्मेदारी तय कर दी है। डीईओ राजिंदर कौर द्वारा ये आधिकारिक लैटर जारी किया गया है।
वैक्सीनेशन : वंचित रहने वाले आज लगवा सकते टीका-बुधवार को 684 लाभार्थियों ने वैक्सीन लगवाई। 18 फरवरी को हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स की पहली डोज सिविल हॉस्पिटल, यूसीएचसी सीएस काॅम्प्लैक्स, जवद्दी, सीएमसी और डीएमसी हॉस्पिटल में होगी। डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन अफसर डॉ. किरन आहलुवालिया ने बताया कि 18 फरवरी को उन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगवाने का मौका दिया जा रहा है। जो किसी कारणवश वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवा सके थे। वहीं, हेल्थ वर्करों को दूसरी डोज समराला, सुधार, यूसीएचसी जवद्दी, सीएमसी, डीएमसी, एसपीएस, सिद्धू हॉस्पिटल और फॉर्टिस हॉस्पिटल में आयोजित की जाएगी।
पॉजिटिव- आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए कोई उपलब्धि ला रहा है, उन्हें सफल बनाने के लिए आपको दृढ़ निश्चयी होकर काम करना है। कुछ ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य के पठन-पाठन में भी समय व्यतीत होगा। ने...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.