पंजाब के जिला लुधियाना में बुधवार को तड़के एक मनी एक्सचेंजर से लूट हो गई। कारोबारी जैसे ही अपनी दुकान खोलने के लिए आया तो उसने पैसों से भरा बैग सीढ़ियों पर रख दिया।
कारोबारी दुकान का शटर खोल रहा था कि करीब 5 से 7 नकाबपोश बदमाश आए और तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ वार करने लगे। बदमाशों ने कारोबारी को घायल कर दिया और कैश लेकर भाग निकले।
कैश के साथ 8 से 10 मोबाइल भी ले गए
बताया जा रहा है कि कारोबारी पर बदमाशों ने तलवार से वार किए, लेकिन समय रहते उसका बचाव हो गया। कारोबारी के मुताबिक बदमाश करीब 2 लाख रुपए कैश और करीब 8 से 10 मोबाइल भी ले गए। घटना की पूरी फुटेज पुलिस के हाथ लग गई है। कारोबारी की दुकान का नाम बलराम टेलिकॉम है। पीड़ित की पहचान टिम्मी के रूप में हुई है।
दुकानदार की रोजाना होती थी रेकी
घटना स्थल पर जानकारी मिली कि दुकानदार की रोजाना हमलावर रेकी करते रहे। ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। आज मौका पाकर बदमाशों ने दुकानदार टिम्मी को निशाना बनाया। घायल टिम्मी मुताबिक वह आरोपियों को जानता नहीं है, लेकिन इतना जरूर कि इलाके के लोगों से पता चला है कि बदमाश इलाके में ही कुछ दिनों से घूम रहे थे।
बदमाशों ने करीब 2 से 3 मिनट के भीतर ही वारदात को अंजाम दिया। घटना स्थल पर CIA-1 के इंचार्ज राजेश शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं। आरोपियों की फुटेज पुलिस के हाथ लग गई है। पुलिस ने विशेष टीमें बना दी है। बताया जा रहा है कि इन बदमाशों का काफी बड़ा गिरोह है।
क्या कहना ADCP सरां ने
ADCP रूपिंदर कौर सरां ने कहा कि आरोपियों की पहचान काफी हद तक हो गई है। आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी में आ चुके हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.