लुधियाना पुलिस ने गैंगस्टर अमनदीप सिंह को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस को तीन पिस्तौल मिले हैं। आरोपी को पुलिस ने कोहाड़ा रोड साहनेवाल से गिरफ्तार किया। आरोपी पर कत्ल और इरादा-ए-कत्ल के संगीन मामले दर्ज हैं।
जानकारी देते हुए DCP हरपाल सिंह और ADCP सुमित सूद ने बताया कि CIA स्टाफ को मुखबिर से गुप्ता सूचना मिली थी। गैंगस्टर अमनदीप अवैध हथियारों के साथ घूम रहा है। SHO राजेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हथियारों के साथ दबोच लिया।
आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ अमन निवासी गांव ग्यासपुरा थाना साहनेवाल के रूप में हुई है। SHO राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी पर पहले भी कई मामले कत्ल और इरादा-ए-कत्ल के दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा, ताकि पता चल सके कि आरोपी किन लोगों के संपर्क में है।
जेल से चलता था हथियारों का नेटवर्क
गैंगस्टर अमनदीप सिंह उर्फ अमन ने पूछताछ में बताया कि उसका दोस्त मनप्रीत सिंह उर्फ पटवारी मोहल्ला कबीर नगर थाना डाबा निवासी नशा तस्करी मामले में जालंधर जेल में बंद है। उसकी पहचान वाले एक व्यक्ति से उसने 3 पिस्तौल 30 बोर, 6 कारतूस 30 बोर और एक डम्मी पिस्तौल ली। यह हथियार उत्तर प्रदेश से आए थे।
पुलिस ने इस मामले में जेल में बंद आरोपी मनप्रीत सिंह पटवारी पर भी मामला दर्ज किया है। आरोपी को लुधियाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर अमनदीप सिंह उर्फ अमन ने यह अवैध हथियार इसलिए अपने पास रखे थे कि उस पर पहले कई मामले दर्ज हैं तो उसकी कई लोगों से दुश्मनी चल रही है।
नाभा जेल से जमानत पर आया था आरोपी
आरोपी गैंगस्टर अमनदीप सिंह उर्फ अमन नाभा जेल जमानत पर आया था। आरोपी पर थाना डाबा, डिविजन नंबर 7 और थाना कोतवाली में कत्ल और इरादा-ए-कत्ल के 4 मामले दर्ज हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.