पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिलेभर में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक पल्स पोलियो मुहिम चलाने के दौरान 4.87 लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। शुक्रवार को इसकी तैयारियों के लिए यहां बचत भवन में रखी मीटिंग में एडीसी (जनरल) अमरजीत बैंस ने जरूरी हिदायतें भी दीं। सिविल सर्जन डॉ. एसएस कक्कड़ ने इस मुहिम की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों की ओर से जानकारी दी।
इसके अनुसार सेहत महकमे ने जिले में कुल 4 लाख 87 हजार 642 बच्चे पोलियो खुराक पिलाने के लिए चिन्हित किए हैं। जिले में मुहिम का लक्ष्य पूरा करने को 673 बूथ, 5050 सब-बूथ, 1357 हाउस टू हाउस टीमें, 105 ट्रांजिट टीमें और 105 मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों की निगरानी को 505 सुपरवाइजर भी तैनात किए हैं।
ऐसे चलेगी मुहिम: इस मुहिम के तहत ब्लॉक स्तर पर सीएचसी मलौद, पायल, मानूपुर, सिधवां बेट, सुधार, पक्खोवाल, हठूर, माछीवाड़ा के अलावा सिविल अस्पताल जगराओं, खन्ना, समराला और रायकोट में तीन दिवसीय राउंड रहेगा। इस दौरान 31 जनवरी को बूथ लगेंगे और 1-2 फरवरी को घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएंगी। जबकि लुधियाना शहर व साहनेवाल ब्लॉक में 5 दिवसीय राउंड रहेगा। वहीं, कूमकलां ब्लॉक, शहर से लगते इलाकों में 5 दिन तो कूमकलां ब्लॉक के गांवों में 3 दिन का राउंड होगा।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.