पंजाब के लुधियाना शहर में मंगलवार देर रात राहों रोड पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। फायरिंग में दो युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर आरोपी ने 4 गोलियां दागी। पुलिस को दो गोलियों के खोल बरामद हो गए हैं। 4 गोलियों में से 2 गोलियां एक युवक के पेट में लगी और तीसरी गोली दूसरे युवक को लगी। घायलों की पहचान राकेश और राणा के रूप में हुई है।
राकेश ऑटो चालक है, जो अपने साथी राणा के साथ काम से वापस आ रहा था। रास्ते में राहो रोड पर चिकन की रेहड़ी के पास रूका। चिकन की रेहड़ी वाले से उसकी किसी बात को लेकर धक्का-मुक्की हुई। रेहड़ी वाले का बेटा गगनदीप मोर अपने साथियों के साथ सामने ही बैठा था। उसने देखा कि पिता के साथ कोई हाथापाई कर रहा है तो वह आया और गाली गलौज करने लगा।
गगनदीप और उसके साथी मारपीट पर उतर आए और उसके बाद उन्होंने फायरिंग कर दी। राकेश और राणा ने गोलियों से अपना बचाव करने की काफी कोशिश की, लेकिन फिर भी उन्हें गोली लग गई। लोगों ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही रात करीब 11 बजे कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को CMC में भर्ती कराया।
पुलिस को दी शिकायत में घायल राकेश के पिता रमेश ने बताया कि वह बाबा नाम देव कालोनी प्रेम विहार टिब्बा रोड के रहने वाले हैं।उनके बेटे की किसी के साथ कोई पुरानी रंजिश नहीं है। आज न जाने किस तरह हमलावर ने उसे राहो रोड पर बुला लिया और गोलियां मार दी। गोलियां मारने वाला आरोपी कत्ल के केस में आरोपी है और 5 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया है।
कमिश्नर शर्मा ने बताया कि राकेश और राणा अपने ऑटो से गहलेवाल चौक की तरफ आ रहे थे। उनका चिकन वाले से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उस रेहड़ी वाले का बेटा गगनदीप मोर सामने ही अपने साथियों के साथ बैठा था। मामला बिगड़ता देखकर गगनदीप ने राकेश और राणा को निशाना बनाकर 4 गोलियां चलाईं और फरार हो गए। 3 गोलियां राकेश-राणा को लगीं।
कमिश्नर शर्मा ने कहा कि मोर हत्या के आरोपों में जेल में बंद था। 4 से 5 महीने पहले ही उसे जमानत मिली थी। टिब्बा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पुलिस ने देर रात तक इलाके में सर्च किया और CCTV कैमरे भी देखे। जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.