जीएसटी के बाद इनपुट टैक्स क्रेडिट में आ रहे बदलावों और संबंधित अड़चनों पर चर्चा को लेकर शनिवार को होटल पार्क प्लाजा में सेमिनार कराया गया। लुधियाना ब्रांच ऑफ एनआईआरसी के चेयरमैन सीए विकास कवात्रा की अध्यक्षता में कराए कार्यक्रम में कई सीए शामिल हुए। बतौर मुख्य मेहमान आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता और सीए नितिन कंवर शामिल हुए।
सीए गुप्ता ने सेमिनार बतौर वक्ता इस विषय पर अहम जानकारियां प्रदान की। उन्होंने पीपीटी के जरिए इसकी बारीकियों के साथ अड़चनों और हल को लेकर विस्तार से बताया। इसमें असेसमेंट और रिअसेसमेंट समेत कई अहम बदलावों पर चर्चा की गई। सवाल-जवाब राउंड भी करवाया गया। इस मौके पर शालिनी गुप्ता, दिनेश शर्मा, अशीष जैन, सीए राजेश कपूर, रचित भंडारी, वासू अग्रवाल, सुभाष बांसल, अवीन गुप्ता, राकेश ग्रोवर भी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.