पंजाब की सत्ता पर साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री के तौर पर राज करने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह अब पार्टी के बैनर से भी गायब होने लगे हैं। लुधियाना में लगे बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर पर कभी सिर्फ कैप्टन की ही तस्वीर थी और आज उनकी जगह दूसरे नेताओं ने ले ली है।अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने और भारत भूषण आशु के दोबारा कैबिनेट मंत्री बनने पर शहर में दर्जनों बधाई बोर्ड लगे हैं।मगर इन पर अब कैप्टन अमरिंदर सिंह की फोटो नहीं है।
बोर्ड पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, चरणजीत सिंह चन्नी, ओपी सोनी और सुखजिंदर बाजवा और सुनील जाखड़ की ही फोटो है। कैप्टन किसी भी बोर्ड पर नहीं दिख रहे। सबसे ज्यादा पोस्टर विधायक कुलदीप वैद की तरफ से लगाए गए हैं और इन पर भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को जगह नहीं मिली। जिससे साफ है कि कांग्रेस ने कैप्टन को अपना नेता मानने से ही इनकार कर दिया है।
कभी लगे थे कैप्टन एक ही होता है, अब दिखते तक नहीं
एक समय यह भी था कि शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर पंजाब सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया था। इन बोर्डों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा किसी और नेता की फोटो नहीं थी। जबकि लोकल विधायकों और मंत्रियों ने इस पर गिला भी जाहिर किया था, मगर कैप्टन ने एक ना सुनी। इसके अलावा शहर में कैप्टन एक ही होता है के बोर्ड भी खूब चर्चा में रहे। अब उन्हीं नाराज मंत्रियों और विधायकों ने बोर्ड पर कैप्टन की फोटो तक नहीं लगाई है।
कैप्टन हमारे दिल में बसते हैं: वैद
विधानसभा हलका गिल से विधायक कुलदीप वैद कहते हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके दिल में बसते हैं और उन्होंने लंबा समय हमारा मार्गदर्शन किया है। वह सीनियर नेता है। कैप्टन की फोटो बैनर से गायब होने के बारे में वैद ने कहा कि जब मुख्यमंत्री या मंत्री बदलते हैं, तो उनकी फोटो इसी तरह बदल जाया करती है। कार्यालयों में भी तो ऐसे ही होता है।
इस तरह से नहीं होनी चाहिए थी जलालतः महेशंइद्र ग्रेवाल
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता महेशइंद्र गरेवाल का कहना है कि कैप्टन अमरिंदर ने पंजाब में कांग्रेस की 22 साल तक अगुवाई की है और साढ़े 9 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं। इस तरह से उनकी ही पार्टी की ओर से उनकी जलालत करना ठीक नहीं है।उन्होंने कहा कि हो सकता है किसी कारण पार्टी नेताओं से नहीं बन पाई हो, मगर पहले मुख्यमंत्री पद छीनना और बोर्डों तक से फोटो हटा देना सही नहीं है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.