पंजाब के लुधियाना जिले में गणपति विर्सजन पर अश्लील गीत गाने पर सिंगर जी खान माफी मांगने संगला शिवाला मंदिर पहुंचे, लेकिन इस दौरान कुछ व्यक्तियों ने मंदिर के प्रांगण में जी खान के खिलाफ नारेबाजी की। देखते ही देखते माहौल खराब हो गया और हिन्दू नेताओं में झड़प हो गई।
रविवार देर रात 2 बजे शिवसेना पंजाब के नेता भानू प्रताप ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मेडिकल करवाया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन करने वालों में भी 2 लोग चोटिल हुए हैं। वहीं संगला शिवाला मंदिर में पुलिस बल तैनात रहा। इलाके को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया। बैरिकेडिंग करवा दी गई। पुलिस के उच्चाधिकारी मंदिर में तैनात रहे।
मामले में थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने शिवसेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन सहित दोनों पक्षों के 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है। माहौल खराब करने वालों में राजेश शर्मा, योगेश धीमान, शुभम धीमान, अभिषेक धीमान, राजेश शर्मा के बेटा, विपन शर्मा, संदीप गोरा थापर, महेशदत्त शर्मा, राजीव अरोड़ा, ओमदत्त शर्मा हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
वहीं शिवसेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन ने कहा कि मंदिर के प्रांगण में आकर नारेबाजी करना सरासर हिन्दू धर्म की बेअदबी है। जी खान के खिलाफ शिकायत शिव सेना पंजाब ने दी थी। इसके बाद जी खान ने संगला शिवाला आकर भगवान भोले शंकर के चरणों में नतमस्तक होने की बात कही।
भगवान के दरबार पर यदि कोई माफी मांगने आ रहा है तो उसे हम कैसे रोक सकते है। वहीं जो लोग प्रदर्शन करने आए थे, उन लोगों के घर के पास ही दो दिन पहले जी खान करीब 3 घंटा समारोह में गायन करके गया है। यदि खान का विरोध ही करना था तो वहां भी कर सकते थे। मंदिर में आकर नारेबाजी करना और गाली गलौज करना अपराध है।
वहीं इस मामले में हिन्दू न्याय पीठ के प्रवीण डंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि जनकपुरी गणपति जी के समारोह में बेअदबी मामले में गायक जी खान के माफीनामे को लेकर 295/A, 53/A के तहत कार्रवाई के लिए क्रिमिनल शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। इस बार बेशक कोई माफी दे दे, पर हिन्दू न्यायपीठ छोड़ने वाली नहीं।
प्रवीण डंग ने कहा कि बंदे हमारे लोगों के सिर जुदा करने की कोशिश में हैं और हमारे बंदे उनकी चमचागिरी की इबादत लिखने में व्यस्त हैं। जब अपने धर्म के प्रति सम्मान नहीं है तो इस धर्म को छोड़ कर हमारे पे अहसान करो भाई। इस तरह की पोस्ट डाल कर प्रवीण डंग ने माफी देने वाले पक्ष पर कटाक्ष किया।
SHO सुखदेव बराड़ मुताबिक इलाके का माहौल खराब होने नहीं दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.