पंजाब लुधियाना में शनिवार को जहां देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस मनाया रहा था, वहीं यूथ कांग्रेसियों ने भाजपा दफ्तर के बाहर बूट पॉलिश, सब्जी और पकौड़े बेच कर प्रदर्शन किया। धरनाकारियों ने कांग्रेस भवन से मार्च शुरू किया जो भाजपा के दफ्तर घंटाघर आकर समाप्त हुआ।
नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। रोष मार्च जिला यूथ प्रधान योगेश हांडा की अगुवाई में निकाला गया। योगेश हांडा ने कहा कि देश का युवा आज बेरोजगार है। भाजपा सरकार जुमलेबाजी कर रही है। आज देश का पढ़ा लिखा युवा पकौड़े बेच रहा है तो कोई सब्जी बेचने को मजबूर है।
प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ चंद कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रहे हैं। पढ़ा लिखा युवा आज आत्महत्याएं कर रहा है। पढ़ा लिखा युवा भी आज चपड़ासी भर्ती के लिए आवेदन कर रहा है क्योंकि उसे जरूरत है काम की। देश के भटके युवाओं को बेरोजगार न होने दें। यदि बेरोजगार युवा अगर फ्री घूमता रहा तो आने वाले दिनों में युवा गलत रास्ते पर जा सकते हैं। युवाओं को संभालने की जरूरत है। देश का युवा हमारा उज्जवल भविष्य है देश की ताकत है।
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी गई। योगेश हांडा ने कहा कि समय-समय पर सरकार के लोकमारू नीतियों का कांग्रेस विरोध करती रहेगी। काफी युवा धरने में शामिल हुए हैं ताकि कुंभकर्णी नींद में सो रही भाजपा सरकार को जगाया जा सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.