पंजाब के लुधियाना में कोविड एक बार फिर से पैर पसार चुका है। बता दें आज कोविड से 3 लोग जिंदगी की जंग हार गए है। सेहत विभाग लोगों को कोविड के प्रति बिल्कुल जागरूक नहीं कर रहा। लोग पहले की तरह कोविड को लेकर लापरवाह हो गए है। चाहे स्कूल, सरकारी दफ्तर, बाजार देख ले हर जगह लोग लापरवाही बरत रहे है।
लापरवाही के कारण ही फिर से कोविड एक्टिव मोड में आ रहा है। बता दें 1 जून से आज तक लुधियाना के 23 मरीजों की मौत कोविड से हो चुकी है। यदि पूरे पंजाब की बात की जाए तो आज कोविड से 4 लोगों की मौत हो गई है। आज लुधियाना में 31 पाजिटिव नए मरीज सामने आए हैं।
मृतक मरीजों में लुधियाना, बरनाला, रोपड़, तथा जालंधर के है। 4 मरने वालों में तीन मरीज लुधियाना के अस्पतालों में दाखिल थे। मरने वालों में एक 11 वर्ष का बच्चा भी शामिल है। लुधियाना में कोविड मरीजों की संक्रमित होने के दर 1.70% के करीब हो गई है।
राज्य में अभी तक कुल 774267 मरीज आज तक संक्रमित पाए गए है। यदि बात की जाए मरने वालों की तो आज तक लुधियाना जिला में 3004 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है। लुधियाना में कोविड के एक्टिव केस 311 है। वही आज तक कुल संक्रमित-112475 और 109160 मरीज कोविड को हरा चुके है।
कोविड संक्रमण के हालात पंजाब में ये बने है कि 16 मरीजों की हालत चिंताजनक है इस कारण उन्हें ICU स्पोर्ट पर रखा है और 1 मरीज को वेटीलेटर दिया गया है। वैक्सीनेशन के यदि बात करे तो लगातार पंजाब के शहरों में कैंप लग रहे है। आज 7480 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। इनमें 705 पहली, 6775 दूसरी डोज वाले लोग शामिल है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार आज 7480 लोगों ने वैक्सीन लगवाई इनमें से 705 लोगों ने पहली जबकि 6775 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। राज्य में अब तक 774267 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 20384 मरीजों की मौत हो चुकी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.