पंजाब के फरीदकोट में कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों द्वारा ज्वैलर्स को फिरौती के लिए कॉल की गई है। बदमाशों ने उससे लाखों रुपए की फिरौती मांगी है। इस मामले में फरीदकोट पुलिस ने देर रात लुधियाना के सर्राफा बाजार में दबिश दी। CIA फरीदकोट के इंचार्ज राजेश ने एक ज्वैलर्स शॉप के मालिक से पूछताछ की।
पुलिस के मुताबिक रंगदारी की कॉल करने वाले तीन बदमाशों को उन्होंने फरीदकोट में पकड़ लिया है। आरोपियों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर दी गई है। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर ही वह रेड करने सर्राफा बाजार आए हैं।
रेड से दुकानदारों में मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि इस दुकान पर काम करने वाला युवक पकड़े गए तीनों बदमाशों के साथ मिला है। पुलिस की रेड से बाजार के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने तो दुकान बंद करने के समय से पहले ही शटर गिरा चले गए।
ACP पहुंचे मौके पर
CIA फरीदकोट की टीम ने इलाका पुलिस थाना कोतवाली को सूचना दी। मौके पर थाना कोतवाली और थाना सलेमटाबरी से अधिकारी पहुंचे। बताया जा रहा है कि रेड करते वक्त जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तो दुकानदार और पुलिस के बीच काफी बहसबाजी हुई। मामला बढ़ता देख इलाका पुलिस ने ACP रमनदीप भुल्लर को सूचित किया।
सर्राफा कारोबारियों के आश्वान के बाद लौटी पुलिस
ACP रमदीप भुल्लर ने कहा कि सर्राफा कारोबारियों ने पुलिस को लिखित में आश्वासन दिया है कि वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। यदि किसी मामले में कोई व्यक्ति पुलिस को आरोपी लगता है तो उसे जांच में जरूर शामिल करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस जिस युवक की तालाश में छापामारी करने आई थी वह उन्हें मिला नहीं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.