पंजाब के लुधियाना के जगराओं में महिला के साथ उसके फेसबुक दोस्त ने तीन साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। आरोपी महिला को बात करने के बहाने एक घर ले गया था, जहां उसने और उसके तीन दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
महिला की शिकायत पर सिटी जगराओं पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी की पहचान 24 वर्षीय जसलीन निवासी गांव अगवाड़ डाला के रुप में हुई है। वहीं उसके साथियों की पहचान करमवीर सिंह उर्फ बाली निवासी रानी वाला खूह, प्रभजोत सिंह उर्फ प्रवी निवासी अगवाड़ डाला और एक अन्य आरोपी की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
महिला ने बताया कि उसने आरोपी जसलीन सिंह से वर्ष 2021 में फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। बाद में फोन पर बात करने लगे।
महिला ने कहा कि 17 सितंबर को आरोपी ने फोन किया और कहा कि वह उसके गांव आया है और उससे मिलना चाहता है। उसने उसे जगराओं आने के लिए कहा, क्योंकि वह वहां दवा लेने जा रही थी। रास्ते में आरोपी उससे मिला और उसे अपनी बाइक पर कच्चा मलक रोड स्थित एक घर में ले गया, जहां उसके साथ पहले से मौजूद थे।
महिला का आरोप है कि जसलीन सिंह उसे एक कमरे में ले गया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान उसके तीन दोस्त भी कमरे में घुस आए और सभी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे चुप रहने की धमकी दी। घर पहुंचने के बाद उसने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
मामले की जांच कर रही सब-इंस्पेक्टर कमलदीप कौर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी (सामूहिक बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी जसलीन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.