लुधियाना में युवती से रेप:इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, बर्थडे पर गोल्डन टैंपल में माथा टिकाने के बहाने अमृतसर ले गया था

लुधियाना10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के लुधियाना में एक लड़की से रेप किया गया। रेप करने वाले युवक का नाम कुलविंदर सिंह है जो छपार, जोधां गांव का रहने वाला है। कुलविंदर से लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी। उसके बाद कुलविंदर लड़की को उसके बर्थ-डे पर गोल्डन टैंपल में माथा टिकाने के बहाने अमृतसर ले गया और वहां रेप किया।

लड़की की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, कुलविंदर ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर उसे रिक्वस्ट भेजी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई और वह बातचीत करने लगे। लड़की के अनुसार, 22 अप्रैल को उसका बर्थ-डे था। कुलविंदर ने इस मौके पर गोल्डन टैंपल जाकर माथा टेकने का प्लान बनाया तो उसने भी हां कर दी।

लड़की के अनुसार, अपने बर्थ-डे वाले दिन वह कुलविंदर के साथ अमृतसर चली गई। उस समय कुलविंदर के साथ उसका ममेरा भाई और एक अन्य दोस्त भी था। माथा टेकने के बाद कुलविंदर ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर अमृतसर में ही रात रुकने का प्रोग्राम बना लिया। मजबूरन उसे भी रुकने की सहमति देनी पड़ी। इसके बाद कुलविंदर ने अमृतसर के एक होटल में 2 कमरे किराए पर ले लिए।

लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि खाना वगैरह खाने के बाद वह एक कमरे में सोने चली गई। कुलविंदर अपने ममेरे भाई व दोस्त के साथ दूसरे कमरे में था। आधी रात में अचानक कुलविंदर ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया। जब उसने दरवाजा खोलकर वजह पूछी तो कुलविंदर ने उसे कमरे के अंदर धकेल दिया और जबरदस्ती करने लगा।

युवती ने पुलिस को बताया कि कुलविंदर ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं, कुलविंदर ने उसे पीटा और उसकी फोटो भी खींच ली। लड़की की शिकायत पर तकरीबन 3 महीने चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी कुलिवंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। केस दर्ज होने की भनक लगते ही कुलविंदर फरार हो गया। लुधियाना की जोधां थाने की पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश में लगी है।

खबरें और भी हैं...