पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हाईप्रोफाइल मर्डर केस में पकड़ा दीपक टीनू फरार हो गया। लॉरेंस का खासमखास टीनू A कैटेगरी गैंगस्टर है। आखिर आधी रात को दीपक टीनू कैसे फरार हो गया?। इसको लेकर अब कई तरह की चर्चाएं हैं। यह भी सामने आ रहा है कि दीपक टीनू को रिमांड पर लेने के बाद हवालात के बजाय इस होटल में रखा जा रहा था। यह सिलसिला पिछले 3 दिन से चल रहा था। उसके फरार होने के बाद पूरी पोल खुल गई।
पूरे मामले में मानसा पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) के इंचार्ज की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसके बाद DGP गौरव यादव ने CIA इंचार्ज को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
टीनू के फरार होने की पूरी कहानी
पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक मानसा CIA के इंचार्ज दीपक टीनू को कल रात करीब 11 बजे मानसा से 25 KM दूर झुनीर लेकर आया था। उसे प्राइवेट गाड़ी में लाया गया। जो ब्रेजा बताई जा रही है। टीनू के साथ सिर्फ CIA इंचार्ज था। कोई दूसरा पुलिस कर्मचारी या सिक्योरिटी नहीं थी। यही नहीं, टीनू को हथकड़ी तक नहीं लगाई गई। इस दौरान वह रात 11 बजे फरार हो गया।
कहां से फरार हुआ टीनू
पुलिस सूत्रों के मुताबिक CIA इंचार्ज दीपक टीनू को मानसा से झुनीर लाया। यहां पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की ब्रांच है। इसके ऊपर गैस्ट हाउस नुमा होटल बना हुआ है। यहीं दीपक टीनू को लाया गया था। जहां से वह फरार हो गया। यह भी पता चला है कि इन कमरों में अक्सर पुलिस वाले ठहरते हैं।
3 दिन से ला रहा था CIA इंचार्ज?
सूत्रों की मानें तो पिछले 3 दिनों से गैंगस्टर को यहां लाया जा रहा था। उसे यहां क्यों लाया गया?, उससे क्या पूछताछ करनी थी?, किससे मुलाकात कराई जा रही थी? इन तमाम सवालों पर पंजाब और खासकर मानसा की पुलिस खामोश है। मूसेवाला कत्ल केस में सभी गैंगस्टरों को कड़ी सिक्योरिटी में लाया और ले जाया जाता है। ऐसे में दीपक टीनू के मामले में लापरवाही क्यों बरती गई?, इसको लेकर सबको पंजाब पुलिस के जवाब का इंतजार है।
चश्मदीद ने कबूला, पुलिस यहां जांच करने आई थी
सूरतगढ़ के अभिषेक ने कहा कि मैं यहां ढ़ाई महीने से रह रहा हूं। इस होटल में अक्सर पुलिस वाले आकर रुकते थे। मुझे सुबह 4 बजे पता चला कि यहां कोई वारदात हुई है। सुबह ही मुझसे पूछताछ भी की गई।
पहले भी कैद से भाग चुका
लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर दीपक टीनू पहले भी पुलिस कस्टडी से भाग चुका है। साल 2017 में वह पेशी के वक्त पंचकूला से भाग निकला था। इसे दिसंबर 2017 में ही भिवानी पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। इस बार वह पंजाब पुलिस की हिरासत से भाग निकला।
लॉरेंस गैंग से 11 साल से जुड़ा है दीपक
गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा के भिवानी जिले का निवासी है। उसके पिता पेंटर हैं। टीनू पर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली में हत्या, हत्या के प्रयास समेत 35 से अधिक केस दर्ज हैं। वह 2017 से जेल में है। पिछले करीब 11 साल से वह लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ है। उसने भिवानी में बंटी मास्टर की हत्या की थी। पंजाब में गैंगस्टर लवी दियोड़ा को मारा था। उसका छोटा भाई चिराग भी नशीले पदार्थों की तस्करी करता है।
नौकरी से बर्खास्त होगा CIA इंचार्ज : DGP
पंजाब के DGP गौरव यादव ने कहा कि दीपक टीनू के मानसा में पुलिस कस्टडी से भागने पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मानसा के सीआईए इंचार्ज को हिरासत में लेकर सस्पेंड कर दिया गया है। उसे आर्टिकल 311 के तहत नौकरी से बर्खास्त किया जा रहा है। टीनू को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाकर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
दीपक टीनू के फरार होने से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...
गैंगस्टर पुलिस कस्टडी से भागा:अफसरों की बड़ी गलती से दीपक टीनू फरार
सेवाला मर्डर की साजिश रचने वाला गैंगस्टर दीपक टीनू शनिवार रात पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। पंजाब पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) दीपक को कपूरथला से मानसा लेकर जा रही थी। इस दौरान रात 11 बजे दीपक फरार हो गया। वह मूसेवाला मर्डर ... आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें
दीपक टीनू का पंजाब पुलिस करेगी एनकाउंटर:वकील विशाल का दावा- साजिश के तहत भगाया, रूपा और मन्नू की तरह हो सकती कार्रवाई
पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की साजिश रचने वाला गैंगस्टर दीपक टीनू शनिवार रात पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। दीपक टीनू के वकील विशाल चोपड़ा इसे साजिश बताया है। विशाल चोपड़ा का कहना है कि ..आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें
सिद्धू मूसेवाला की मां का पुलिस से सवाल:कैसे भागा गैंगस्टर टीनू; जेलों के अंदर मिल रही सुविधाएं, न्याय की उम्मीद नहीं
गैंगस्टर दीपक टीनू के स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) की गिरफ्त से भागने पर सिद्धू मूसेवाला की मां ने पंजाब पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मां चरण कौर ने पंजाब पुलिस से सवाल किया है कि ‘कैसे एक गैंगस्टर पुलिस हिरासत से भाग निकला’। इतना ही नहीं, मां ने एक बयान में ... आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें
विदेश से पंजाब लौटा सिंगर मनकीरत औलख:सिद्धू मूसेवाला मर्डर के बाद मिली बंबीहा गैंग से मारने की धमकी; गैंगस्टरों का टारगेट गायक
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद सिंगर मनकीरत औलख विदेश से पंजाब लौट आए हैं। उन्हें बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी है। शनिवार को कड़ी सुरक्षा के साथ मनकीरत लाइव शो करने के लिए दिल्ली रवाना हुए। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.