पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फिरोजपुर रोड चुंगी से समराला चौक तक एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट में आते चीमा चौक पुल का कार्य पूरा होने पर मंगलवार को शहर पहुंचे एनएचएआई चेयरमैन सुखबीर सिंह संधू ने इसका उद्घाटन किया। पुल खुलने के बाद अब चीमा चौक पर लोगों को जाम से राहत रहेगी। वहीं, चेयरमैन संधू ने इसी प्रोजेक्ट के हिस्से में आते गडवासू से लेकर भारत नगर चौक तक एलिवेटेड पुल निर्माण की रफ्तार काफी धीमी होने पर सख्ती
दिखाई। उन्होंने एनएचएआई प्रोजेक्ट के डायरेक्टर को आदेश जारी किए कि अगर कंपनी काम में तेजी नहीं लाती तो भारत नगर चौक से ईएसआई अस्पताल तक का काम किसी दूसरी कंपनी को सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा चेयरमैन ने डीसी वरिंदर कुमार शर्मा, सीपी राकेश अग्रवाल और दूसरे अफसरों से मिलकर पीएयू सटन हाउस में सभी प्रोजेक्टों को लेकर रिव्यू मीटिंग की।
लाडोवाल बाईपास में बदलाव के दिए संकेत- मीटिंग में लाडोवाल बाईपास पूरा होने पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने सिधवां नहर पर साउथ सिटी के पास हाईवे से क्रॉसिंग के कारण आने वाली दिक्कतों को लेकर दो पुलों के डिजाइन पेश किए। इस पर ये चर्चा हुई कि दोनों डिजाइन हाई अथॉरिटी के पास भेजे जाएंगे। इसकी मंजूरी के बाद वहां पर पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार होगा। फिलहाल अभी तक ये ही बताया गया है कि साउथ सिटी से एफ-2 रेस-वे की तरफ जाने के लिए यहां पर हाईवे का ट्रैफिक बाधित है। इसके समाधान के लिए यहां पर पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
ये अहम फैसले लिए : वह 10 दिनों में सिटी से गुजर रहे सभी हाईवे पर जहां-जहां पर फुटओवर पुल रैंप के साथ बनवाना चाहते हैं, वो स्थान पहचान कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
फोर्टिस से वर्धमान चौक तक एलिवेटेड प्रोजेक्ट की बात की है। ऐसे में पुल निर्माण के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई है। एनएच-44 यानी जालंधर-पानीपत हाईवे से सिटी रीच में एंट्री-एग्जिट के लिए पांच जगह की फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी है। इनमें ढंडारी, शेरपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, टिब्बा रोड और जालंधर बाईपास के पास एंट्री-एग्जिट हाईवे से होगी। समराला चौक पर लगने वाले जाम को लेकर इसकी दोबारा से प्लानिंग रिपोर्ट मांगी। सर्विस रोड और पुलों के नीचे स्ट्रीट लाइट के लिए टेंडर लगाए जा चुके हैं। हालांकि पूरे पंजाब के लिए ये काम होना है। मगर स्ट्रीट लाइटिंग की शुरुआत लुधियाना से होगी। पुलिस ने हाईवे पर अंधेरे वाली जगह पर पुलिस पिट बनाने को कहा है। इस पर चेयरमैन ने मंजूरी देने की बात की। साउथ सिटी के पास दुर्घटना रोकने के लिए सिग्नल लाइटें लगाने के आदेश हुए हैं। हाईवे पर अवैध कट नहीं होने चाहिए और दिशासूचक बोर्ड लगाए जाएं।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.