पंजाब रोडवेज, पनबस-पीआरटीसी कॉन्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन ने आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव से पहले किए वादों से मुकरने और आउटसोर्स भर्ती की मंजूरी देने के खिलाफ मीटिंग की। यूनियन के सूबा प्रधान रेशम सिंह गिल, जनरल सेक्रेटरी शमशेर सिंह, उप-प्रधान बलजीत सिंह, हरकेश कुमार विक्की, जॉइंट सेक्रेटरी जगतार सिंह, सतविंदर सिंह ने कहा कि सरकार पर दोष लगाया कि पनबस-पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने या मांगों का हल निकालने की जगह नई बनी पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब की नौजवानी को आउटसोर्स (ठेकेदारी सिस्टम) की दलदल में धकेला जा रहा है।
पिछले लंबे समय से पनबस-पीआरटीसी में काम करते कच्चे मुलाजिमों को छोटी गलतियों पर निकाले मुलाजिमों को बहाल करने या कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की जगह पनबस में आउटसोर्सिंग पर 1337 मुलाजिमों को भर्ती करने को मंजूरी दे दी। इसके खिलाफ यूनियन सख्त एक्शन लेकर संघर्ष करने के लिए मजबूर होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.