पंजाब के लुधियाना में आज शिमलापुरी कोटमंगल में पिछले दो दिन लोगों द्वारा शराब के ठेका खुलने का विरोध किया जा रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि यदि इलाके में ठेका खुला तो मोहल्ले का माहौल खराब होगा। पहले ही इलाके में लड़ाई झगड़ों की वारदात होती रहती है। लोगों ने धरना शुरू कर हंगामा किया तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शांत कराया।
किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देंगे ठेका
इलाके में स्कूल के पास शराब ठेका खुलने से बच्चों पर गलत असर पड़ेगा। धरनाकारी शक्ति राणा ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग स्थानीय प्रशासन अभी तक शराब ठेके का स्थान चिह्नित नहीं होने का आश्वासन देकर बाशिन्दों को गुमराह कर रहा है। जबकि मौके पर शराब की दुकान का निर्माण बदस्तूर जारी है। लोगों का कहना है कि इलाके में आबादी के बीच किसी भी सूरत में शराब का ठेका नहीं खोलने दिया जाएगा।
ठेके वाली गली में स्कूल
उल्लेखनीय है कि कोटमंगल चौक में जिस जगह शराब का ठेका आवंटित हुआ है। वह रिहायशी इलाका है। ठेके के साथ वाली गली में स्कूल है। वहीं जिस जगह ठेका बनाया रहा है वहां से कुछ दूरी पर गलियां ही बंद हो जाती है। इस सड़क से रोजाना महिलाएं और छात्राओं का आवागमन रहता है।
महिलाएं-छात्राएं कैसे गुजरेंगी
ठेका खुलने से गलत लोगों का जमावड़ा मोहल्ले में लगना शुरू हो जाएगा। इससे महिलाओं और छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आज भी उस समय शराब का ठेका खुलने का पता चला जब ठेकेदार के करिंदे फ्रिज और शराब की बोतलें रखने के लिए दुकान का शटर खोल रहे थे। इतने में मोहल्ले के लोगों ने देख लिया और शोर मचा दिया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जब तक ठेका हटाया नहीं जाता धरना जारी रहेगा। मौके पर पुलिस ने पहुंच फिलहाल मामला शांत करवाया हुआ है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.