लुधियाना ऑटो यूनियन की MLA गोगी से मीटिंग:मांग पत्र सौंपा; विधायक बोले-ट्रांसपोर्ट मंत्री से मुलाकात, समस्याओं का समाधान कराएंगे

लुधियाना9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
विधायक गुरप्रीत गोगी से मुलाकात करते हुए ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्य। - Dainik Bhaskar
विधायक गुरप्रीत गोगी से मुलाकात करते हुए ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्य।

पंजाब के लुधियाना जिले में आज ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्य विधायक गुरप्रीत गोगी से मुलाकात करने उनके निवास स्थान घुमार मंडी पहुंचे। ऑटो यूनियन के सदस्यों ने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की। प्रधान सतीश अरोड़ा ने कहा कि ऑटो यूनियन वालों के कई चालान बेवजह हुए हैं। चालकों के लाइसेंस नहीं बन रहे, जिस कारण ड्राइवरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि रिक्शा वालों को भी बीच सड़क ऑटो नहीं खड़ा करना चाहिए। यदि कोई सवारी उतारनी है तो सुरक्षित जगह पर ऑटो रोक कर उतारें, ताकि शहर के लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए। चालक अपने पूरे कागजात रख कर चलें। वहीं विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि चालकों की जो समस्याएं है, उन्हें समझा गया है। अधिकारियों से बातचीत की गई। समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

हजारों का जो जुर्माना ऑटो चालकों का बकाया खड़ा है, उसका समाधान करवाया जाएगा। कोई नई पॉलिसी ट्रांसपोर्ट मंत्री से मिलकर बनवाई जाएगी, ताकि वन टाइम सैटलमेंट में समाधान हो जाए। कुछ पॉलिसी में बदलाव करने वाला है, उसके लिए भी ट्रांसपोर्ट मंत्री से मुलाकात की जाएगी। आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है। ऑटो चालक सरकार की रीड़ की हड्‌डी है। सरकार इनकी मांगों पर जरूर ध्यान देगी।

पुरानी पॉलिसी ने ऑटो चालकों को खूब लूटा है, लेकिन अब सुधार किया जाएगा। 6 महीने के दौरान जो बड़े चालान किए गए हैं, उसका भी समाधान गुरुवार को होने वाले बैठक में करवाया जाएगा। आज ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने विधायक गुरप्रीत गोगी को मांग पत्र भी दिया।

खबरें और भी हैं...