पंजाब के लुधियाना में एक कारोबारी के घर सोफा बनाने वाले कारीगर ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने घर पर मौजूद कारोबारी की गर्भवती बहू से हाथापाई की। इसके बाद अलमारी से कैश और जेवर लूट कर फरार हो गया। घटना थाना डिवीजन नंबर 7 के इलाका 32 सेक्टर की है।
कारीगर ने काम का 38 हजार बिल बनाया था
कारोबारी नवीन भाटिया ने बताया कि उन्होंने 5 दिन पहले सोफा बनाने के लिए कारीगर रखा था। कारीगर ने काम का कुल 38 हजार बिल बनाया। उन्होंने 30 हजार रुपए उसे दे दिए थे। बाकी 8 हजार रुपए उसे गुरुवार को देने थे। नवीन मुताबिक गुरुवार को वह कंटेनर चढ़वाने के काम पर गए थे। इस दौरान सोफा कारीगर ने उन्हें फोन किया, लेकिन वह उठा नहीं पाए।
तेजधार हथियार से फाड़ा सोफा
इस कारण कारीगर उनके घर हमला करने चला गया। बदमाश ने घर पर जो सोफा बनाया था उसे किसी तेजधार हथियार से फाड़ दिया। यही नहीं उसने बहू नंदनी भाटिया के साथ भी मारपीट की। बदमाश ने अलमारी से सोना और केश लूट लिया। नवीन के मुताबिक आरोपी कारीगर का नाम रजत सहगल है। अलमारी में करीब 42 हजार रुपए, सोने का ब्रेसलेट और अंगुठी पड़ी थी।
CCTV में कैद हुआ आरोपी,40 मिनट बैठा रहा घर के बाहर
आरोपी वारदात से पहले घर के बाहर करीब 40 मिनट बैठा रहा। पड़ोसियों के सीसीटीवी में आरोपी की हर हरकत कैद हो गई। वारदात से पहले आरोपी ने किसी को फोन किया, जिसके बाद उसने घर में दाखिल होने से पहले ही सिर पर हेलमेट पहन लिया। सीसीटीवी में वापस घर के बाहर आते समय आरोपी किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं नजर आ आया। पुलिस इस मामले को फिलहाल संदिग्ध मान रही है।
मां-बाप के साथ फरार आरोपी
पुलिस कई तथ्यों पर जांच कर रही है। देर रात पुलिस ने आरोपी रजत के घर जनता नगर में दबिश दी, लेकिन आरोपी माता-पिता के साथ घर से फरार था। आरोपी जनता नगर में किराए के मकान में रहता है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
घटना स्थल पर मौका देखने पहुंचे SHO सतपाल ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो चुका है। लूट की इस वारदात को जल्द सुलझा लिया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.