लुधियाना में गाड़ी के टायर चोरी,VIDEO:आई-20 में आए बदमाश, पर्स भी चुराया; सुबह ईंटों पर खड़ी मिली कार

लुधियाना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के लुधियाना में घरों के बाहर खड़ी कारों के टायर चोरों के निशाने पर हैं। कार सवार दो बदमाशों ने गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात मोहर सिंह नगर में सड़क किनारे खड़ी हुंडई वरना कार के चारों टायर चुरा लिए। आरोपी इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए।

मोहर सिंह नगर के होजरी व्यापारी सुमित सभरवाल ने बताया कि रात नौ बजे उसने अपनी कार बुड्‌ढा नाले के पास सड़क किनारे खड़ी की थी। सुबह कार के चारों टायर चोरी हो गए। उन्होंने आस-पास के इलाके भी देखे, लेकिन कहीं टायरों का कुछ पता नहीं चल पाया। बदमाशों ने टायर चोरी कर ईंटों के सहारा कार को खड़ा कर दिया।

टायर चोरी करता चोर।
टायर चोरी करता चोर।

सीसीटीवी देख हुआ खुलासा
सुमित मुताबिक जब उन्होंने सीसीटीवी को स्कैन किया तो उन्होंने पाया कि दिल्ली की नंबर प्लेट वाली हुंडई आई-20 कार में दो बदमाश रात के 2 बजे वहां आए और टायर चुरा कर ले गए। आरोपी ने कार से उसका पर्स भी चुरा लिया है, जिसमें कुछ नकदी और जरूरी दस्तावेज थे।

उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस पहुंचे। एसएचओ सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को लोकेट करने की पूरी कोशिश है।