पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये पांचों आरोपी अलग-अलग मामलों में पकड़े गए है। आरोपी नशा तस्कर अवैध शराब तस्करी और अवैध हथियार के साथ पकड़े गए हैं।
CIA-2 के इंचार्ज बेअंत जुनेजा ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को नशा तस्करों को काबू करने के लिए चार अलग-अलग टीमें शहर में तैनात की थी। टीमों ने अलग-अलग जगहों से शराब तस्करी और अवैध हथियार रखने के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 69 अवैध शराब की पेटियां, 12 बीयर की बोतलें, 1.5 किलो अफीम और एक देसी पिस्टल बरामद किया है।
एसीपी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पहले मामले में सीआईए स्टाफ-2 ने गांव रामगढ़ के 34 वर्षीय बिक्रमजीत सिंह को उसकी मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार से 11 अवैध पेटियां शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है।
दूसरे मामले में गांव रामगढ़ के कमलेश कुमार को 58 पेटी अवैध शराब और बीयर की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके साथी न्यू सरपंच कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश को भी गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि रामनगर के 20 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी शिवम कुमार को उसके मोहल्ले से देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
शिवम ने कहा कि उसने बिहार निवासी मिंटू कुमार से हथियार खरीदा था, जिस पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं चौथे मामले में पुलिस ने गोपाल नगर निवासी 45 आरोपी विजयपाल के पास से 1.50 किलो अफीम बरामद की है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी हैबोवाल में ढाबा चलाता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.