हॉट एंड मिक्स वेलफेयर प्लांट के अध्यक्ष और अन्य ठेकेदारों द्वारा नगर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर मेयर बलकार सिंह संधू ने जवाब दिया है। उन्होंने हॉट एंड मिक्स वेलफेयर प्लांट के अध्यक्ष विनोद जैन को ही डाकू करार दिया है। उन्होंने कहा कि विनोद जैन खुद नगर निगम के ब्लैक लिस्टेड हैं और कैसे नगर निगम अफसरों पर आरोप लगा सकते हैं। मेयर ने कहा कि खुद विनोद जैन ने तलाब मोहल्ले में गरीबों की डिस्पेंसरी को किराए पर दिया है, होटल की पार्किंग को गलत ढंग से कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हाउस की तरफ से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि नगर निगम के सभी काम 6 फीसदी कम पर किए जाएंगे। मेयर बलकार सिंह संधू ने कहा कि 2017 में भी इसी तरह का प्रस्ताव पारित हो चुका है। मगर ये लोग एक फीसदी पर काम करने का दबाव बना रहे हैं। जो बर्दाशत नहीं किया जा सकता है। उनका कहना था कि अगर ये ठेकेदार काम नहीं करेंगे तो हमारे पास विकल्प हैं।
मेयर ने आरोप लगाया कि हमने 300 करोड़ रुपए के काम के टेंडर लगाए हैं और इन कार्यों को रोकने के लिए अन्य ठेकेदार अकाली नेताओं के कहने पर काम प्रभावित करना चाहते हैं। ये लोग भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर हमें ब्लैकमेल करना चाहते हैं जो कभी नहीं होगा। मैने इनके कार्यों की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस समय उनके साथ डिप्टी मेयर शाम सुंदर अरोड़ा व नगर निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल भी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.