लुधियाना MLA की लोगों को चेतावनी, VIDEO:सिधवां नहर में कूड़ा या पूजा की सामग्री डाली तो होगी कार्रवाई, CCTV लगाए जाएंगे

लुधियाना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के लुधियाना से विधायक गुरप्रीत गोगी ने लोगों को निवेदन करने हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि लोग सिधवां नहर में कूड़ा व पाठ-पूजा का सामान न डालें। प्रशासन बहुत मेहनत से नहर की सफाई का काम कर रहा है। नहर के अंदर विधायक गोगी ने अपनी थार उतार दी। गोगी ने कहा कि कुदरत ने यदि हलका पश्चिमी को नहर बख्शी है तो उसका सम्मान करना चाहिए।

उनका लक्ष्य है कि इस नहर का पानी नीला नजर आए। वहीं सुबह-शाम शहर के लोग नहर के आस-पास ताजी हवा का आनंद ले सकें। गोगी ने कहा कि वह अपने हलके में पड़ती इस नहर को साफ रखने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं।

कूड़ा डालने वालों पर होगी कार्रवाई
यदि किसी व्यक्ति ने नहर में कूड़ा आदि डाला तो उस पर तुरंत कार्रवाई कर मामला दर्ज करवाया जाएगा। नहर के आस-पास CCTV कैमरे लगने जा रहे हैं। प्रशासन ने भी कई दिन पहले JCB से नहर की सफाई कराई थी। अब शहर के लोगों को भी प्रशासन का साथ देने चाहिए।

खबरें और भी हैं...