पंजाब के लुधियाना में चिकन खाने आए कुछ लोगों की तेज रफ्तार कार ने दो बच्चों को कुचल दिया। दोनों बच्चे सगे भाई हैं। ड्राइवर उन दोनों को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया जिसकी वजह से दोनों बच्चे कार के टायर और इंजन के बीच फंस गए। घटना के बाद जमा हुई भीड़ ने कार को पलटाकर बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। उनमें से एक बच्चे की टांग मौके पर ही कट गई।
आनन-फानन में दोनों को चंडीगढ़ PGI रेफर ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चों की पहचान 16 वर्षीय सोनू और 10 वर्षीय मोनू के रूप में हुई। वह इलाके में कूड़ा बीनने का काम करते हैं। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया।
चिकन कॉर्नर के कुक ने चढ़ाई कार
यह घटना सोमवार रात को लुधियाना में ढोलेवाल पुल के पास हुई। सफेद रंग की कार (PB-10EL-2244) में कुछ लोग यहां तिलक चिकन कॉर्नर नामक शॉप पर चिकन खाने आए तो वहां भीड़ देखकर गाड़ी सड़क पर ही खड़ी कर दी। दुकान में पहुंचकर कार मालिक ने चाबी चिकन कॉर्नर के कुक मुकेश को पकड़ाते हुए उसे कार साइड में करने को कह दिया।
कुक मुकेश ने ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार स्टार्ट की और ब्रेक की जगह रेस दबा दी। इसकी वजह से कार सड़क पर कूड़ा बीन रहे दो भाइयो सोनू और मोनू को रौंदते हुए काफी दूर तक ले गई। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि किसी को कुछ समझ नहीं आया और सोनू-मोनू कार के नीचे इंजन और टायरों के बीच फंस गए। दोनों बच्चों की चीखें सुनकर वहां जमा लोग मदद के लिए दौड़े। उधर कुछ दूरी पर जाकर कुक मुकेश ने कार के ब्रेक लगाए और वहां से भाग गया।
देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। कार के टायरों के बीच फंसे दोनों भाई लगातार चिल्ला रहे थे। जब काफी कोशिश के बावजूद दोनों बच्चों को बाहर निकालने में सफलता नहीं मिली तो किसी ने कार को पलटाने का सुझाव दिया। इसके बाद भीड़ ने कार को पलटाकर दोनों भाइयों को बाहर निकाला। उनमें से एक की टांग कट चुकी थी।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस सकी मदद से सोनू और मोनू को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया।
पुल के नीचे ही सोते हैं दोनों भाई
हादसे का शिकार हुए सोनू और मोनू इस इलाके में कूड़ा इकट्ठा करने का काम करते हैं। ढोलेवाल पुल के आसपास चिकन की कई शॉप हैं जहां रोजाना शाम को दर्जनों गाड़ियों में लोग आते हैं। दोनों भाई रोज शाम को यहां कूड़ा उठाने आते थे। जिस समय हादसा हुआ, उस समय भी दोनों सड़क किनारे पड़ी प्लास्टिक की खाली बोतलें इकट्ठा कर रहे थे। दोनों भाई लुधियाना में ही जगराओं पुल के नीचे सोते हैं। उनके दोनों के माता-पिता के बारे में पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
हादसे में कार के एयरबैग खुले
एक्सीडेंट इतना तेज था कि कार की अगली सीट के दोनों एयरबैग खुल गए। लुधियाना की मिल्लर गंज पुलिस चौकी के ASI बलवीर सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जिस कार से दोनों बच्चे कुचले गए, पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। तिलक चिकन कॉर्नर के जिस कुक मुकेश ने एक्सीडेंट किया, वह फरार है। पुलिस उसका एड्रेस जानने के लिए तिलक चिकन कॉर्नर के मालिक से पूछताछ कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.