लुधियाना में मामा का भांजे ने किया मर्डर:शराब पीने के दौरान पैसों को लेकर हुआ विवाद; हथौड़े मारकर उतारा मौत के घाट

लुधियाना13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब में लुधियाना के गांव भागपुर थाना कूमकलां के इलाका में एक भांजे ने अपने मामा को मौत के घाट उतार दिया। भांजे और मामा दोनों बिल्डिंग बनाने का काम करते थे। पैसे के विवाद में भांजे की मामा से कहासुनी हो गई थी। जिसमें उसने मामा के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया।

मृतक की पहचान इंद्रजीत वर्मा के रूप में हुई है, जबकि आरोपी भतीजे की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है। सुनील और इंद्रजीत दोनों ने भागपुर गांव में भवन निर्माण का ठेका लिया हुआ था।

पैसों को लेकर हुआ विवाद
रात को दोनों शराब पी रहे थे कि पैसों को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सुनील ने इंद्रजीत के सिर पर हथौड़े से वार करने शुरू कर दिए। मामा को मौत के घाट उतारने के बाद सुनील फरार हो गया। आसपास के लोगों ने खून से लथपथ पड़े इंद्रजीत के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

थाना कूमकलां के सब-इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने कहा कि इंद्रजीत वर्मा का परिवार दुगरी में रहता है, जबकि सुनील कुमार की पत्नी और बच्चे गोरखपुर में हैं। सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापामारी कर रही है।