पंजाब के लुधियाना में महिला चोर गिरोह सक्रिय है। ताजा मामले में हैबोवाल मुख्य चौक में पर एक दुकान से महिलाएं सामान चुरा ले गईं। ये महिलाएं सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। सीसीटीवी के मुताबिक दो महिलाएं दुकान पर आई।
ये महिलाएं दुकानदार हर्ष से कहती हैं कि सामान दिखाएं। महिलाओं ने कई तरह के सामान दुकानदार से मांगे, इस बीच एक महिला नेल पॉलिश और लिपस्टिक चुरा ली। दुकानदार हर्ष ने बताया कि पहले महिलाएं उससे कहती हैं कि लिपस्टिक दिखाओ और फिर नेल पॉलिश।
दुकानदार मुताबिक महिलाएं इस बीच किसी अन्य सामान की बात करने लगी। हर्ष का ध्यान जब इधर-उधर सामान दिखाने में हुआ तो महिला नेल पॉलिश और लिपस्टिक चुरा ले गई। महिला को लगा कि शायद उसे कोई नहीं देख रहा, लेकिन दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।
सीसीटीवी देखने पर हुआ खुलासा
महिलाओं ने दुकान से कोई सामान भी नहीं खरीदा। इस बीच हर्ष को शक हुआ और तुरंत सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें खुलासा हुआ कि महिला लिपस्टिक और नेल पॉलिश चुरा कर ले गई। दुकानदार हर्ष ने कहा कि लोगों की सोच बहुत छोटी हो चुकी है। कुछ दिन पहले घंटाघर नजदीक से एक महिला बच्चे की आड़ लेकर दुकान के बाहर से घड़ी चुरा कर ले गई थी। महिला की वीडियो भी काफी वायरल हुई।
महिलाओं की छवि खराब
लिपस्टिक या नेल पॉलिश चुरा कर ले जाना शर्मनाक है। यदि किसी चीज की जरूरत है तो वह मांग कर ले जाती या पैसे नहीं थे तो बाद में दे जाती, लेकिन इस तरह की हरकत करके महिलाओं की छवि को खराब कर दिया।
हर्ष ने बताया कि जब बाकी कई दुकानदारों से पूछा तो पता चला कि अकसर ये महिलाएं दुकानों में घूमती रहती हैं। दुकानदारों से अनुरोध है कि वह सतर्क रहें। इस मामले की सीसीटीवी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी डाली, ताकि लोग अवेयर रह सकें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.