• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Ludhiana
  • Mand Of Ludhiana Put Under House Arrest, Getting Constant Threats From Khalistanis, Case Registered Against Unknown People In Thana Sadar

लुधियाना में मंड को किया नजरबंद:लगातार मिल रही धमकियां; देर रात ई-मेल कर लिखा- तुझे जरूर मारेंगे

लुधियाना7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के जिला लुधियाना में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (किसान कांग्रेस) के राष्ट्रीय समन्वयक गुरसिमरन सिंह मंड को जिला पुलिस ने कल से ही नजरबंद कर दिया है। मंड को लगातार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से फोन कॉल पर धमकियां मिल रही हैं। मंड ने इन धमकियों के बारे पुलिस प्रशासन को बता दिया है।

धमकियां मिलने के बाद मंड को उसके घर में पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। देर रात मंड को 10.29 पर ई-मेल आई है। मंडल के घर के बाहर भी सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए गए हैं। समय-समय पर अधिकारी औचक चेकिंग भी कर रहे है। मंड से भी कहा गया कि बेवजह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें।

शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। लोगों से पुलिस लगातार अपील कर रही है कि सोशल मीडिया पर कोई गलत बयानबाजी न करे जिससे किसी धर्म या किसी समुदाय की भावना को ठेस पहुंचे। बता दें कि दो दिन पहले गुरसिमरन सिंह मंड का पुलिस लाइन में मुंशी के साथ पंगा पड़ गया था।

मुंशी मुझे मरवाना चाहता: मंड
मंड के मुताबिक पुलिस लाइन से सुरक्षा कर्मचारियों की डयूटी लगाने वाले मुंशी ने उनकी सिक्योरिटी में भिंडरांवाला का समर्थक कर्मचारी भेज दिया। मंड ने कहा था कि मुंशी मुझे मरवाना चाहता है। मंड को इस बात का आभास तब हुआ जब उसने उस पुलिस कर्मचारी की बाइक पर जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तस्वीर चिपकी देखी। इस मामले में पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने सख्त एक्शन लिया था और सुरक्षा में फेरबदल कर दिया था। मंड ने कट्टरपंथियों के खिलाफ आवाज उठाई है, जिस कारण उसे हर दिन धमकियां मिल रही हैं।

अज्ञात द्वारा भेजी गई धमकी भरी मेल।
अज्ञात द्वारा भेजी गई धमकी भरी मेल।

क्या लिखा ई-मेल में
ई-मेल में लिखा है कि मंड तुम गलत बोलने से बाज नहीं आ रहे। तेरे साथ भी प्रदीप की तरह करना पड़ेगा। हम तुझे माफ नहीं करेंगे। तू हमारे सिक्ख धर्म का आरोपी है। एक बात मेरी याद रखना की तुझे जरूर मारेंगे। यह हमारा तुझे चैलेंज है। हम उस हर व्यक्ति को ठोकेंगे जो हमारे श्री गुरू ग्रंथ साहिब के बारे गलत बोलता। मंड अब तू भी तैयार रह अगला नंबर तेरा है।

खबरें और भी हैं...