उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन का लुधियाना रेलवे स्टेशन अपग्रेड हो रहा है। इसी के साथ अब महानगर के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लुधियाना-खन्ना और लुधियाना-जगराओं रूट के बीच वातानुकूलित ट्रेनें शुरू करने का प्रस्ताव दिया है।
बिट्टू ने कहा कि ये ट्रेनें मेट्रो की तरह काम कर सकती हैं और कस्बों के बीच सुगम और तेज यात्रा सुनिश्चित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि लुधियाना में नियमित रूप से नौकरी के लिए खन्ना और जगराओं से यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखी जाती है और ट्रेनें उनके लिए वरदान साबित हो सकती हैं।
कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा
बिट्टू ने पत्र में रेलमंत्री वैष्णव से अनुरोध किया कि वह लुधियाना-खन्ना सेक्टर में लाडोवाल, लुधियाना जंक्शन, ब्लॉक हट, ढंडारी, साहनेवाल, दोराहा, जसपालों, चावापायल, खन्ना और जगराओं-लुधियाना सेक्शन स्टेशनों को कवर करते हुए लुधियाना सेक्शन में एसी लोकल ट्रेन चलाएं। जंक्शन, मॉडल ग्राम, बद्दोवाल, मुल्लांपुर, चौकीमान, जगराओं, नानकसर कामकाजी वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
उन्होंने कहा कि यह सेवा लोगों की परेशानी कम करेगी और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी। उन्होंने बद्दोवाल में रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडरब्रिज परियोजना को प्राथमिकता से पूरा करने की मांग भी रखी।
ढंडारी कलां, साहनेवाल रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं
उन्होंने यह भी कहा कि ढंडारी और साहनेवाल के आसपास के क्षेत्र में प्रवासी आबादी का एक बड़ा हिस्सा रहता है, इसलिए ढंडारी कलां में सुविधाएं बढ़ाई जाए जो कि इस समय की भा मांग है। उन्होंने कहा कि लुधियाना रेलवे स्टेशन के उन्नयन का काम चल रहा है, इसलिए ट्रेनों के स्थायी ठहराव के प्रावधान किए जाएं।
बिट्टू ने कहा कि यह मुख्य रूप से फोकल पॉइंट और साहनेवाल औद्योगिक क्षेत्र के आसपास रहने वाले प्रवासियों की मदद करेगा और लुधियाना रेलवे स्टेशन पर यात्री भार को कम करेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.