पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा 75 मोहल्ला क्लीनिकों की शुरूआत कर दी गई है। लुधियाना में कुल 9 मोहल्ला क्लीनिक खुले हैं, जिनका मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आजादी दिवस पर उद्घाटन किया। आज दैनिक भास्कर ने मोहल्ला क्लीनिकों की ग्राउंड रिपोर्ट देखी। लोगों से बातचीत की तो लुधियाना की जनता बागोबाग नजर आई।
लोगों का कहना था कि सरकार की इस सुविधा से जहां आमजन को लाभ मिलेगा, वहीं लोग समय पर चैकअप करवाकर स्वस्थ रहेंगे। मोहल्ला क्लीनिकों में डॉक्टर अभी फिलहाल सुबह 8 से 2 बजे तक काम करेंगे। वहीं एक सैंपल रूम, फार्मेसी भी क्लीनिक में ही बनी है, ताकि लोगों को टेस्ट करवाने या दवा लेने बाहर न जाना पड़े।
मोहल्ला क्लीनिक में जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ेगी, 24 घंटे की सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इन मोहल्ला क्लीनिकों में लोगों के लिए मुफ्त सेवाएं हैं। मोहल्ला क्लीनिक में AC लगे हैं तो लोगों को गर्मी से भी राहत मिल रही है। वहीं सारा काम ऑनलाइन चल रहा है। एक मोहल्ला क्लीनिक में करीब 3 से 4 स्टाफ मौजूद है।
सिविल अस्पताल में घटेगी भीड़
लुधियाना के सिविल अस्पताल में बेवजह छोटी से छोटी बीमारी के लिए लोग कतारों में खड़े रहते थे। वहीं डॉक्टर अस्पताल के स्टाफ कम होने की दुहाई देते रहते थे। अब मोहल्ला क्लीनिक खुलने से जहां अस्पतालों में बेवजह होने वाली भीड़ कम होगी, वहीं जो सीरियस मरीज होगा, उनका सही से सिविल अस्पताल में उपचार हो पाएगा।
क्या कहना है लोगों का...
इस्लाम गंज से सुनीता रानी ने कहा कि जो आम आादमी पार्टी ने जो वादा किया था, वह पूरा किया है। आज वह शूगर और बीपी चैक करवाने आई है। भगवंत मान की इस योजना को यदि सही से प्रशासन चलाए तो आमजन को लाभ मिलेगा।
जनक पुरी निवासी नरिंदर सिंह ने कहा मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त उपचार होने के कारण गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। जो लोग महंगे क्लीनिकों में जनरल बीमारियों का उपचार करवाने में असमर्थ हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। मोहल्ला क्लीनिकों में सरकार का लगा पैसा नजर आ रहा है।
वहीं एलर्जी की दवा लेने आए मदन लाल ने कहा कि अब लोगों की जिम्मेदारी है। लोग अब मोहल्ला क्लीनिकों का ध्यान रखें। सफाई व्यवस्था बनाकर कर रहें। सरकार ने अपना फर्ज निभा दिया, अब हमारी जिम्मेदारी है सुविधाओं को संभालना।
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी से आए माहिर डॉक्टर
मोहल्ला क्लीनिकों में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी से माहिर डॉक्टर सेवाएं देने आए हैं। वहीं जो डॉक्टर इन क्लीनिकों में काम करेंगे, उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों से विशेष रूप से कहा गया है कि मरीजों से विनम्र होकर बात करें। जो मरीज क्लीनिक में उपचार करवाने आएं, उन्हें किसी तरह की दिक्कत न आने दी जाए।
डॉक्टर अंकित वालिया ने बताया कि काम पेपर लेस हो रहा है। सारा सिस्टम ऑनलाइन है। लोगों से अनुरोध है कि जनरल बीमारियों के लिए मोहल्ला क्लीनिकों का लाभ लें। सिविल अस्पताल में वहीं मरीज जाएं, जिन्हें कोई बड़ी दिक्कत है। आम आदमी पार्टी का अच्छा प्रयास है। मोहल्ला क्लीनिक में बुखार, बीपी, शूगर, पेट इंफेक्शन, सिर दर्द, घुटनों में दर्द, उल्टियां आना आदि जैसी बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। वहीं जो पुरानी डिस्पेंसरी हैं, वह पहले की तरह का काम कर रही हैं।
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
मोहल्ला क्लीनिक में उपचार करवाने आए मरीज को सबसे पहले हेल्प डेस्क पर जाना होगा। वहां से ऐप पर मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा। इसके बाद उस ऐप पर मरीज का पूरा डाटा रिकॉर्ड रहेगा। जैसे मरीज का रिकॉर्ड डॉक्टर के पास ऑनलाइन जाएगा तो वह चेकअप के लिए उसे बुला लेगा। इस तरह क्लीनिक में सारा काम पेपर लेस होगा। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अपना खुद का ऐप लॉन्च किया हुआ है। यह ऐप मोहल्ला क्लीनिकों में दिए गए टैब पर ही इंस्टॉल है।
100 तरह की जांच होंगी
इन क्लीनिक में लोगों को 41 तरह के टेस्ट पैकेज मिलेंगे। 100 से ज्यादा तरह के मेडिकल टेस्ट की सुविधा होगी। इन आम आदमी क्लीनिक में इलाज पूरी तरह मुफ्त हेगा। वहीं 3 से 4 लोग काम करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.