पंजाब के शहर लुधियाना के कस्बा ईसड़ू में शहीद करनैल सिंह को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को घेरा और कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी चुनाव के कारण लोगों को मुफ्त की सहूलियतें देकर रेवड़ियां बांट रही है। शायद मोदी सरकार भूल गई है कि यह पैसे जनता का ही है। यदि जनता का पैसा जनता की सहूलियतों पर लगाया जाए तो ज्यादा बेहतर है। मोदी सरकार ने भी जनता से 15-15 लाख रुपए खातों में आने वाले पापड़ देने का वादा किया था।
प्रधानमंत्री ने लोगों को सहूलियतें तो क्या देनी, अपने कोरपोरेट घरानों के दोस्तों के 10-10 लाख करोड़ के कर्ज माफ कर रहे हैं। जनता के पैसे मोदी सरकार बर्बाद कर रही है। करदाताओं के करोड़ों रुपए अपने दोस्तों और नजदीकियों को तोहफों के रूप में देने की बजाय यदि यही पैसा लोगों के कल्याण पर खर्च किया जाए तो देश में खुशहाली आएगी। आप सरकार करदाताओं के पैसे को उनके कल्याण और सुविधाएं प्रदान करने में इस्तेमाल कर रही है, ताकि उन्हें राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में हिस्सेदार बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सरकारी खजाने का सारा पैसा दोस्तों और करीबियों पर लुटा रही है। इनमें से कई बैंकों से लाखों करोड़ रुपए की ठगी करके देश से फरार हो गए हैं। प्रधानमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या हर खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा केवल एक जुमला था। क्या उनके सारे वादे जुमले हैं, जो जनता को बहकाने के लिए सुनाए गए थे।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में सांप्रदायिक सद्भावना, शांति और आपसी-भाईचारे की भावनाओं को मजबूत करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने नीति आयोग की हाल ही में समाप्त हुई बैठक में पानी के गिरते स्तर का मुद्दा उठाया था। पानी, जो पंजाब का इकलौता कीमती प्राकृतिक संसाधन है, को बचाने और पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
भगवंत मान ने कहा कि जहां तक पानी के स्तर का सवाल है, राज्य के लगभग सभी ब्लॉक डार्क जोन में हैं। यह देखकर हैरानी होती है कि जो हाई पावर मोटरें दुबई और अन्य अरब मुल्कों में तेल निकालने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं, वही पावर मोटरें राज्य में भूजल को निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं। इस पर तुरंत रोक लगाने की जरूरत है, ताकि भावी पीढ़िय़ां पानी के लिए न तरसें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.