दीपक टीनू का पंजाब पुलिस करेगी एनकाउंटर:वकील विशाल का दावा- साजिश के तहत भगाया, रूपा और मन्नू की तरह हो सकती कार्रवाई

लुधियाना8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की साजिश रचने वाला गैंगस्टर दीपक टीनू शनिवार रात पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। दीपक टीनू के वकील विशाल चोपड़ा इसे साजिश बताया है। विशाल चोपड़ा का कहना है कि जिस तरह जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू का पुलिस ने एनकाउंटर किया है उसी तरह अब दीपक टीनू को साजिश के तहत भगाया गया है।

पंजाब पुलिस अब दीपक टीनू का भी एनकाउंटर करेगी। वकील विशाल ने कहा कि पंजाब पुलिस ने 4 जुलाई को टीनू का पटियाला कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड हासिल किया था। टीनू को मानसा कोर्ट में पेश किया गया और उसका 14 दिन का रिमांड हासिल किया।

रिमांड खत्म होने के बाद कानूनी तौर पर टीनू को तिहाड़ जेल में वापस भेजना बनता था, लेकिन टीनू को पंजाब की जेल में ही कस्टडी में भेज दिया। टीनू के खिलाफ चार्जशीट दायर करके दोबारा फिर से पंजाब की जेल में रखा। वकील विशाल के मुताबिक पंजाब पुलिस ने योजना के तहत एक मैसेज मीडिया को दिया कि दीपक टीनू फरार हो गया।

वकील विशाल चोपड़ा जानकारी देते हुए।
वकील विशाल चोपड़ा जानकारी देते हुए।

वकील ने कहा कि ये कैसे संभव है कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध हो फिर भी टीनू भाग जाए। CIA मानसा की सख्त सुरक्षा में से इस तरह किसी भी आरोपी का भागना नामुमकिन है। टीनू को योजना के तहत शिकार बनाया जा रहा। टीनू का कभी भी एनकाउंटर किया जा सकता है।

पंजाब पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) दीपक को कपूरथला से मानसा लेकर जा रही थी। इस दौरान रात 11 बजे दीपक फरार हो गया। वह मूसेवाला मर्डर में आरोपी लॉरेंस का गुर्गा है। दरअसल, दीपक को CIA टीम की एक बड़ी लापरवाही के चलते ही फरार होने का मौका मिला।

कस्टडी से दीपक की फरारी के बाद पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर सील कर दिया है। गैंगस्टर लॉरेंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। इसमें पुलिस को धमकी दी कि वो कोई नाजायज कदम न उठाए।