पंजाब के लुधियाना में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद्य के घर विजिलेंस की जांच करीब 9 घंटे चली। इस दौरान विजिलेंस अफसरों को वैद्य की कोठी से शराब की 73 बोतलें मिली, जिनमें स्कॉच, व्हिस्की, वाइन व बियर शामिल हैं।
कुलदीप वैद्य व उनके बेटे के पास एल-50 एक्साइज लाइसेंस है। इसके तहत वह 24 बोतल अपने घर रख सकते हैं, लेकिन उनके घर से तय संख्या से अधिक शराब की बोतलें मिली। पुलिस ने उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। विजिलेंस टीम ने वैद्य के घर से नकदी और गोल्ड भी बरामद किया। उनके घर की पैमाइश भी की गई।
कोठी पर खर्च रकम का लेखा-जोखा
चंडीगढ़ से पहुंची विजिलेंस की टेक्निकल टीम लुधियाना के सराभा नगर स्थित कुलदीप वैद्य की कोठी की पैमाइश कर उस पर खर्च रकम का लेखा-जोखा बना रही है। विजिलेंस को वैद्य की कोठी से कितना कैश बरामद हुआ? इसका कोई आधिकारिक खुलासा तो नहीं किया गया लेकिन अगर रकम अधिक निकली तो इसकी सूचना इनकम टैक्स को दी जाएगी।
रिटायर्ड IAS अधिकारी कुलदीप सिंह वैद्य ने 2016 में कांग्रेस जॉइन की थी और 2017 के विधानसभा चुनाव में वह लुधियाना की गिल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक चुने गए थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में उन्हें पंजाब वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का चेयरमैन बनाया गया। वैद्य के पास लग्जरी गाड़ियां भी बताई जा रही हैं।
9 से अधिक प्रॉपर्टी
विजिलेंस टीम ने सोमवार को जब वैद्य की कोठी पर दबिश दी, उससे पहले उनकी 6 प्रॉपर्टी बताई जा रही थी लेकिन 3 से 4 घंटे चली जांच के बाद उनकी 9 से अधिक प्रॉपर्टी के कागजात अधिकारियों को मिले। विजिलेंस की टीम वैद्य की पत्नी और पार्षद बेटे हरकरनदीप वैद्य, उसकी पत्नी और अन्य पारिवारिक मैंबरों की प्रॉपर्टी का ब्योरा जुटा रही है।
विजिलेंस ने उनके दो बैंक खातों का रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया। वैद्य की कोठी के साथ लगते उनके रेस्टोरेंट की पैमाइश भी की गई।
विजिलेंस SSP बोले- जांच के बाद देंगे जानकारी
विजिलेंस ब्यूरो के SSP रविंदरपाल सिंह संधू ने कहा कि फिलहाल जांच चल रही है। कुलदीप वैद्य के घर पर टीम की प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन पूरी हो चुकी है। इस दौरान वहां कुछ शराब की बोतलें भी मिली। पड़ताल पूरी होने के बाद डिटेल जानकारी दी जाएगी।
UPPER हाउस में भी दबिश
विजिलेंस अधिकारियों ने सराभा नगर स्थित आज एक अन्य पब UPPER हाउस में दबिश दी। बड़ी संख्या में अधिकारी इस पब पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि कुलदीप वैद की जायदादों के कागजात लगातार विजिलेंस चैक कर रही है। इस पब की भी विजिलेंस अधिकारी पड़ताल कर रहे है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.