• Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Ludhiana
  • Shiv Sena's U Turn On Singing Obscene Songs In Religious Ceremony.Arrest The Artist Ji Khan, The Organizer Of The Event, BJP Leader Honey Bedi Is Our Brother

अश्लील गाने के मामले में शिवसेना का यूटर्न:भाजपा नेता को भाई बताया, कहा- जितना उसका कसूर था उसे सजा मिल गई, सिंगर का पुतला फूंका

लुधियाना6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के लुधियाना के जनकपुरी में गणपति विसर्जन समारोह के दौरान अश्लील गाना गाने पर सिंगर G खान और हनी बेदी के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोला। शिवसेना ने इसकी शिकायत थाने में दी। जिसके बाद सिंगर खान और हनी बेदी पर मामला भी दर्ज हो गया, लेकिन अब शिवसेना ने U टर्न ले लिया है।

शनिवार को शिवसेना ने G खान के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। पुतला सिर्फ कलाकार खान का जलाया, जबकि मामला हनी बेदी पर भी दर्ज हुआ। शिवसेना के सदस्यों का कहना था कि G खान को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही।

मामले में जब शिवसेना के नेता और शिकायतकर्ता अमित अरोड़ा से पूछा गया कि पुतला सिर्फ जी खान का ही क्यों जलाया गया, जबकि मामला तो हनी बेदी पर भी दर्ज हुआ है। वहीं G खान ने तो सोशल मीडिया पर माफी भी मांग ली थी। इस पर अमित अरोड़ा ने कहा कि हनी बेदी हमारा भाई है, वह हिंदू है। हिंदू होने के कारण हम उसका अब विरोध नहीं करते। जितना उसका कसूर था उसे सजा मिल गई। उस पर मामला दर्ज हो गया, लेकिन गिरफ्तारी G खान की होनी चाहिए।

शिवसेना के सदस्यों ने कहा कि हनी बेदी ने उसे रोका था कि गाना मत गाओ। चर्चा है कि गुप्त मीटिंग होने के बाद अब हिंदू धर्म का मामला सिर्फ एक संप्रदाय तक सीमित रह गया है। शनिवार को शिवसेना के सदस्यों ने सिंगर जी खान का पुतला फूंका और पुलिस प्रशासन से मांग की कि वह उसे जल्द गिरफ्तार करे। अमित अरोड़ा ने कहा कि यदि जी खान को गिरफ्तार न किया तो वह संघर्ष करेंगे।

खबरें और भी हैं...