मूसेवाला के पिता चंडीगढ़ PGI में भर्ती:सीने में दर्द उठने के बाद कराया गया भर्ती; बेटे की मौत के बाद रहने लगे बीमार

लुधियाना9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के साथ पिता बलकौर सिंह। - Dainik Bhaskar
शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के साथ पिता बलकौर सिंह।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गई। सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें मोहाली के शिवालिक अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में कई दिनों से दर्द हो रहा था। चंडीगढ़ PGI में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

बलकौर सिंह का मोहाली के शिवालिक अस्पताल से पहले से ट्रीटमेंट चल रहा है। गुरुवार शाम को उनकी तबियत खराब होते ही परिवार के सदस्य तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें मोहाली ले गए। जिस वार्ड में मूसेवाला के पिता को रखा गया है, वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं है।

बेटे की याद में आखिरी फोटो का बनवा चुके टैटू

बलकौर सिंह ने अपने हाथ में बेटे सिद्धू मूसेवाला का टैटू बनवाया था और इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह लेटे हुए हैं और आर्टिस्ट उनके हाथ में बेटे का टैटू बना रहा है। मूसेवाला का 29 मई को मानसा के जवाहरके में कत्ल कर दिया गया था।

बेटे की मौत के बाद रहने लगे अधिक बीमार

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही उनके पिता बलकौर सिंह का स्वास्थ्य खराब रहने लगा है। जवान बेटे की मौत ने उन्हें अंदर से तोड़ कर रख दिया है। वह अपने बेटे को इंसाफ दिलाने और उसके कातिलों को सजा देने के लिए सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं।

बेटे के सिग्नेचर स्टाइल में दी थी अंतिम विदाई

बलकौर सिंह ने बेटे को अंतिम यात्रा के दौरान उसके सिग्नेचर स्टाइल में ही विदाई दी थी। बलकौर सिंह भारी संख्या में पहुंचे मूसेवाला के फैन्स को देख भावुक हो गए थे। उन्होंने अपनी पगड़ी उतारकर भी उस वक्त आए फैंस को शुक्रिया कहा था।

लॉरेंस गैंग दे चुका मारने की धमकी

मूसेवाला के कत्ल के बाद बलकौर सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस की ओर से मारने की भी धमकी दी जा चुकी है। इसके बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान के नंबरों से कई बार बलकौर सिंह को कॉल आ चुकी हैं। बलकौर सिंह अपने बेटे के कातिलों को फांसी की सजा दिलवाने की मुहिम चला रहे हैं।

खबरें और भी हैं...