पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के लिए दो नए प्रोजेेक्टों की शुरूआत की गई है। इनमें पुराने और नए सीसीटीवी की सालाना मेंटेनेंस और मिनी रोजगार्डन की ब्यूटीफिकेशन/नवीनीकरण के कार्य शामिल हैं। सोमवार को सीएम ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान दोनों प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। पहले प्रोजेक्ट के तहत पुराने 1442 सीसीटीवी और नए लगने वाले 300 सीसीटीवी की सालाना मेंटेनेंस के लिए काॅन्ट्रेक्ट, सेफ सिटी प्रोजेक्ट और म्यूनिसिपल कंट्रोल सेंटर के लिए टेक्नीकल स्टाफ रखने समेत पूरी टेक्नोलाॅजी को स्थापित करने के लिए काम की शुरूआत होगी।
लाॅन्चिंग के दौरान स्थानीय बचत भवन में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, मेयर बलकार सिंह संधू, डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा, निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा, चेयरमैन सुखविंदर बिंद्रा मौजूद थे। इस प्रोेजेक्ट की डीपीआर जुलाई 2019 में मंजूर हो चुकी थी, लेकिन टेंडर सिरे नहीं चढ़ पाया था। इन दोनों प्रोजेक्टों पर 39.44 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दोनों प्रोजेक्टों के टेंडर अलाॅट हो चुके हैं और इसी महीने वर्क आर्डर जारी हो जाएगा।
मेंटेनेंस और निगरानी पर खर्च होंगे 35.96 करोड़, 1742 कैमरों का 30 दिनों का रहेगा बैकअप, जोन डी में होगी मॉनिटरिंग- सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1442 सीसीटीवी पंजाब पुलिस के अधीन चल रहे हैं, वो अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के दायरे में आएंगे। इसके अलावा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के हिस्से के 300 नए सीसीटीवी और लगाए जाएंगे। ऐसे में कुल 1742 सीसीटीवी की सालाना मेंटेनेंस और इनकी मॉनिटरिंग स्मार्ट सिटी के तहत निगम जोन-डी में 35 लाख की लागत से नई बन चुकी आईसीसीसी(इंटाग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) बिल्डिंग में हाेगी। प्राेजेक्ट के तहत 35.96 कराेड़ की लागत से जाे काम हाेना है अाइए जानें।
मेंटीनेंस का 5 साल के लिए काॅन्ट्रेक्ट हाेगा, जिसमें लुधियाना सेफ सिटी के तहत पुलिस के दायरे में आते सीसीटीवी भी शामिल हैं और निगम द्वारा नए लगए जाने वाले सीसीटीवी भी शामिल होंगे। नए डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसमें नया हार्डवेयर(सरवर, स्विच, आदि), सॉफ्टवेयर के साथ स्टोरेज (1100 टेरा बाइट [टीबी]) 30 दिनों का बैकअप रखना शामिल होगा। माॅनीटरिंग के लिए 30 व्हीकलों में माउंटेड कैमरा सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। 600 आईआर इलुमीनेटर(पुराने कैमरे होंगे अपडेट) लगाए जाएंगे, जो 200 मीटर की रेंज में भी जीरो विजिबिलिटी में भी काम करेंगे। निगम की विभिन्न कार्रवाइयों के दौरान वीडियो एनालटिक्स मॉनीटरिंग के लिए होगी, जिससे अवैध कब्जों, गरबेज, डस्टबीन, सीएंडडी वेस्ट और ग्राफिटी के लिए काम होगा। इस सिस्टम के लिए टेक्नीकल मैनपावर लगाना। इस प्रोजेक्ट की कैपिस्टल कॉस्ट- 16.18 करोड़ होगी। इस प्रोजेक्ट के ऑपरेटिंग पर खर्चा 19.78 करोड़ होगा।
3.48 करोड़ से होगा मिनी रोज गार्डन का सौंदर्यीकरण- किदवई नगर में मिनी रोज गार्ड की ब्यूटीफिकेशन और नवीनीकरण के लिए 3.48 करोड़ मंजूर हुए हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सिटी द्वारा साॅफ्ट स्केपिंग, सुंदर पौधे, घास, एैंफीथिएटर, फव्वारे, बैडमिंटन कोर्ट, परगोलास, कैनोपी, किड्स प्ले, ओपन जिम के अलावा अन्य सुविधाएं जैसे सुंदर लाइटिंग, बैंच और सैर करने को इंटरलॉकिंग टाइलों का रास्ता आदि शामिल है। इस प्रोजेक्ट को अगले 12 महीनों में पूरा करने का दावा किया गया है। प्रोजेक्ट के तहत मिनी रोजगार्डन की मेन एंट्री की नुहार बदली जाएगी।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.