गुरपाल नगर इलाके में दूध लेने के लिए दुकान के बाहर खड़ी एक बुजुर्ग महिला की मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने झपटमारी करके बालियां छीन ली। महिला ने शोर मचाया। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। थाना डिवीजन नंबर छह पुलिस ने गुरपाल नगर की रहने वाली इकबाल कौर की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए इकबाल कौर ने बताया कि वे बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे घर से दूध लेने के लिए गई थी। वे दूध लेने के लिए दुकान के बाहर खड़ी हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। एक युवक ने मोटरसाइकिल गली के मोड़ पर खड़ा कर लिया। जबकि दूसरा युवक नीचे उतरकर इकबाल कौर के पास आया। उसने आते ही झपटमारी करके बालियां छीनी और भागकर साथी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.