वारदात को अंजाम:दुकान पर खड़ी बुजुर्ग महिला की बालियां छीनकर फरार

लुधियाना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • गुरपाल नगर इलाके में दोपहर 3.00 बजे की घटना

गुरपाल नगर इलाके में दूध लेने के लिए दुकान के बाहर खड़ी एक बुजुर्ग महिला की मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने झपटमारी करके बालियां छीन ली। महिला ने शोर मचाया। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। थाना डिवीजन नंबर छह पुलिस ने गुरपाल नगर की रहने वाली इकबाल कौर की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए इकबाल कौर ने बताया कि वे बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे घर से दूध लेने के लिए गई थी। वे दूध लेने के लिए दुकान के बाहर खड़ी हो गई। इस दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। एक युवक ने मोटरसाइकिल गली के मोड़ पर खड़ा कर लिया। जबकि दूसरा युवक नीचे उतरकर इकबाल कौर के पास आया। उसने आते ही झपटमारी करके बालियां छीनी और भागकर साथी के साथ मोटरसाइकिल पर फरार हो गया।

खबरें और भी हैं...