लुधियाना रेलवे स्टेशन पर GST का छापा:टीम ने पकड़े जाली बिल के नग, दलाल भागे, अधिकारी बोले- टैक्स चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे

विवेक शर्मा, लुधियाना5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ETO बलदीपकरण बिना नग वाले माल की जांच करते हुए।

पंजाब के जिला लुधियाना में स्टेट GST ने रेलवे स्टेशन के पार्सल डिपार्टमेंट में छापामारी की। स्टेशन पर पेटी माफिया लंबे समय से एक्टिव है। बिना बिल के व्यापारियों के नगों को ट्रेनों में लोड करवाया जा रहा है। GST विभाग को गुप्ता सूचना मिली थी कि लुधियाना से एक डिब्बा बिना बिल के नगों का तैयार होकर कलकत्ता भेजने की तैयारी की जा रही है।

विभाग के मोबाइल विंग के ETO बलदीपकरण और गुरदीप सिंह की टीम ने माल गोदाम में दबिश दी। रैक में लोड किए गए नग को बाहर निकलाया गया। करीब 40 से 50 नग बाहर निकाले गए। विभाग ने ट्रक मंगवा कर सभी नगों को फिलहाल कब्जे में लिया है।

ETO बलदीपकरण ने बताया कि गुप्त सूचना पर माल गोदाम में कार्रवाई की है। उन्हें पता चला था कि बिना बिल और जाली बिल के नग कलकत्ता में भेजे जा रहे हैं। इन नगों में हौजरी आइट्म, स्वेटर, मफलर, टोपी, गर्म जुराब आदि हैं।

माल को कब्जे में लेते हुए GST विभाग के अधिकारी।
माल को कब्जे में लेते हुए GST विभाग के अधिकारी।

नगों को कब्जे में ले लिया है। कई नग तो बिना बिल के हैं। वहीं कई नगों के नकली बिल भी बने है। सभी नगों को जांच के लिए कब्जे में लिया है, जिन नगों के सही बिल होंगे उन्हें वापस कर दिया जाएगा। मॉल की क्वालिटी चेक कर उसके आधार पर जुर्माना तय किया जाएगा।

इसके साथ उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सूत्रों के आधार पर मिली जानकारी पर की गई है। उन्होंने बताया कि पेटी माफिया पर शिकंजा कसने के लिए ऐसी कार्रवाइयों में तेजी लाई जाएगी और टैक्स चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पेटी माफिया दिखाता है गुंडागर्दी
बता दें कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सक्रिय पेटी माफिया बगैर GST दिए गुंडागर्दी और चोर रास्तों के जरिए होजरी का माल प्लेटफार्म तक पहुंचाते हैं। इससे डिपार्टमेंट को लाखों रुपए टैक्स की चपत भी लग रही है। इस गिरोह के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि कई बार तो जो कोई भी इनका विरोध करता है उस पर हमला तक कर देते है।

रोजाना लाखों की टैक्स चोरी
रेलवे स्टेशन पर सक्रिय पेटी माफिया पिछले कई वर्षों से बिना बिल का माल ठिकाने लगा सरकार को रोजाना लाखों का चूना लगा रहे हैं। सेल्स टैक्स विभाग पहले भी कई बार नाकेबंदी कर इन पर नकेल कसने की नाकाम कोशिशें कर चुका है।

इस बार पंजाब की स ख्त हिदायतों के बाद विभाग ने रेलवे स्टेशन के आस-पास नाकेबंदी का जाल बिछा दिया है। इसमें टैक्स माफिया विभाग से आंख मिचौनी कर माल निकालने के लिए लगातार छटपटा रहा है। रेलवे स्टेशन पर चोर रास्ते ही अधिकारियों ने इतने बना रखे है कि आसान से माल स्टेशन से बाहर तक पहुंच जाता है।