पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शहर की कई प्रमुख सड़कों और इलाकों में कई माह से स्ट्रीट लाइटें बंद होने से सड़क हादसे और वारदातें हो रही हंै। अंधेरे के कारण डर में कई लोग घरों से पैदल नहीं निकल पा रहे। पिछले एक महीने में 25 वारदातें और सड़क हादसे हो चुके हैं। एक तरफ प्रशासन शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद की जा रही है। वहीं, अभी तक मेन सड़कों पर इलाकों में स्ट्रीट लाइटें ही नहीं लगवाई जा सकी। कई पॉइंट्स तो ऐसे हैं, जहां लाइटें अभी तक नहीं लग सकी। अगर कही लाइटें लगी हैं तो खराब होने पर उनकी मरम्मत नहीं हो सकी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से कई बार निगम को लेटर भेजे गए, मगर फिर भी समाधान नहीं हो सका।
अंधेरे का फायदा उठा बदमाशों स्नेचिंग और चोरी की वारदातें कर रहे हैं। बदमाश अंधेरे वाली जगह में जाकर छिप जाते हैं। राहगीरों के निकलने पर वारदात को अंजाम दिया है। इसी कारण एक महीने में स्नेचिंग-चोरी की लक्कड़ पुल के पास तीन, ढोलेवाल रोड पर दो, ताजपुर रोड पर दो, कीज होटल दो और डेहलों रोड पर एक वारदात हुई। जबकि एक महीने से लाइटें न होने के कारण धुंध में ढोलेवाल रोड पर तीन, मल्हार रोड पर एक, ताजपुर रोड पर एक, बस स्टैंड के पास एक, शेरपुर में तीन, दुगरी रोड पर दो, फिरोजपुर रोड चुंगी पर तीन, जालंधर बाईपास रोड पर एक हादसा हुआ। इसके अलावा मोती नगर, गिल चौक फ्लाईओवर के पास, हैबोवाल, सग्गू चौक के पास और जमालपुर में भी लाइटें कई महीनों से बंद पड़ी हैं। कई पीड़ित तो कार्रवाई न होने की सोच शिकायत दर्ज नहीं करवा पाते।
अफसरों का तर्क: प्रोजेक्ट के तहत लग चुकी हैं लाइटें
लाइटें न होने से धुंध में होते हैं हादसे : धुंध पड़ने की स्थिति में सड़क पर स्ट्रीट लाइटें न चलें तो कुछ दिखाई नहीं दे पाता। एक्सपर्ट के मुताबिक सड़कों पर लगी लाइटों से वह चलाने में काफी मदद मिलती है, क्योंकि लाइटें धुंध को क्रॉस करते सड़क पर पड़ती है। स्ट्रीट लाइट और वाहन की लाइट सड़क पर पड़ने से चालक को सड़क और आसपास की चीजें पता चलती रहती है, लेकिन लाइटें न होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे पाता। इससे हादसे होते हैं।
शहर में कई जगह लाइटें बंद होने की शिकायतें मिली हैं। इनका हल किया जा रहा है। संबंधित विभाग को नई लाइटें लगाने और खराब लाइटें ठीक करने के लिए कहा जाएगा। अगर किसी को ज्यादा परेशानी आ रही है तो वह ऑनलाइन शिकायत करे, तुरंत हल किया जाएगा। -बलकार सिंह, मेयर
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.