लुधियाना की कोर्ट में 4 हवालाती भिड़े:चारों पेशी के लिए लाए गए थे, पुलिस कर्मचारी पर लगाए मारपीट के आरोप

लुधियाना10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पेश में आए हवालाती पुलिस कर्मचारियों से बहस करते हुए। - Dainik Bhaskar
पेश में आए हवालाती पुलिस कर्मचारियों से बहस करते हुए।

पंजाब के लुधियाना में शनिवार को अदालत में पेशी पर लाए 4 हवालाती आपस में भिड़ गए। जैसे ही कोर्ट कॉम्प्लेक्स से गाली गलौज की आवाजें आने लगी तो लोग एकत्र हो गए। इस दौरान पुलिस कर्मचारी पर हवालितों ने आरोप लगाया कि वह अन्य हवालाती से मिलीभगत करके उस हवालाती की मां के सामने उनसे मारपीट की है। वहीं पुलिस कर्मचारी ने इन आरोपों को नकारा।

दूसरे पक्ष का हवालाती जानकारी देता।
दूसरे पक्ष का हवालाती जानकारी देता।

पुलिस कर्मचारी ने कहा कि पेशी के दौरान जज ने कहा था कि इन आरोपियों को अभी बाहर बैठाओ, जब कहेंगे तब अंदर लेकर आना। इन हवालातियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी, जिस कारण यह गुस्से में आ गए। दोनों पक्षों की आपसी किसी बात को लेकर बहसबाजी हो रही थी।

हवालातियों ने पुलिस कर्मचारी को गालियां भी दी। मामला बढ़ता देख पुलिस के बाकी के अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होंने दोनों पक्षों को अदालत के नीचे बने बख्शी खाना में बैठा दिया। दोनों पक्ष बख्शी खाना में फिर से झगड़ पड़े और बात हाथापाई तक आ गई। किसी तरह पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स की मदद से हवालातियों को अलग-अलग किया।

बख्शी खाना में झड़प करते पेशी पर आए हवालाती।
बख्शी खाना में झड़प करते पेशी पर आए हवालाती।