लुधियाना में हिंदू संगठनों में झड़प:संगला शिवाला मंदिर बना जंग का मैदान, सिंगर G-खान को माफी देने पर बवाल

लुधियाना8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के लुधियाना में गणपति विर्सजन पर अश्लील गीत गाने पर सिंगर G खान आज माफी मांगने संगला शिवाला मंदिर पहुंचे। देखते ही देखते कुछ व्यक्ति मंदिर के प्रांगण में आ पहुंचे और G खान के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

नारेबाजी होने की वजह जानने के लिए जैसे ही शिव सेना पंजाब के सदस्य उन व्यक्तियों के पास गए तो आपस में उनकी झड़प हो गई। देखते ही देखते मंदिर का माहौल खराब होने लगा। माथा टेकने आए भक्त इधर-उधर भागने लगे।

हिंदू समाज से माफी मांगता सिंगर G खान
हिंदू समाज से माफी मांगता सिंगर G खान

हिन्दू नेताओं में इस तरह से आपसी झड़प देख इलाके में दहशत का माहौल बन गया। धरना दे रहे लोगों का कहना था कि जी-खान को माफी नहीं देनी चाहिए। सिंगर G खान ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी।

मंदिर में प्रदर्शन करने वाले नेताओं से बातचीत करती पुलिस।
मंदिर में प्रदर्शन करने वाले नेताओं से बातचीत करती पुलिस।

खान ने यहां पहुंच हिन्दू संगठनों के सभी नेताओं और गणमान्य लोगों से माफी मांगी। खान ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि उनके इस तरह गाना गाने से किसी समाज की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचेगी। खान ने कहा कि आने वाले समय में वह पूरा ध्यान रखेंगे कि उनसे कभी किसी धर्म की मर्यादा का हनन न हो।

मंदिर में झड़प की वजह से सहमे श्रद्धालू।
मंदिर में झड़प की वजह से सहमे श्रद्धालू।

घटना स्थल पर हालात बिगड़ते देख मंदिर प्रबंधकों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को सूचित किया। मारपीट की घटना होने के बाद भी करीब आधा घंटा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बता दें पुलिस अधिकारियों को जब हिन्दू नेताओं ने इस घटना की जानकारी दे तो पुलिस अधिकारियों का कहना था कि G-खान को पुलिस से बिना पूछे क्यों बुलाया। मौके पर 4 से 5 थानों की पुलिस पहुंची। वहीं घटना स्थल ADCP रूपिंदर कौर सरां, ACP रमजीत भुल्लर व अन्य अधिकारी पहुंचे। मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज चैक की जा रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जी-खान को माफी नहीं देनी चाहिए। उनका कहना था कि खान के खिलाफ शिकायत हमने दर्ज करवाई है तो शिव सैना कैसे माफी दे सकती है।

लुधियाना के संगला शिवाला मंदिर में मचा घमासान।
लुधियाना के संगला शिवाला मंदिर में मचा घमासान।