इप्रूवमेंट ट्रस्ट के प्लॉटों के मामले में करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा करने वाले पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम समेत 5 आरोपियों की जमानत याचिका को कोर्ट ने रद्द कर दिया है। जिसके बाद आरोपी रमन बाला सुब्रमण्यम, ईओ कुलजीत कौर, क्लर्क प्रवीन, ईओ के पति बिक्रम सिंह और प्राॅपर्टी डीलर गुरनाम सिंह की परेशानियां और बढ़ गई हैं। वहीं इस मामले में आरोपी ईओ और क्लर्क के बयानों पर एफआईआर में ये भी लिखा है कि ट्रस्ट की अलाॅटमेंट और एलडीपी के प्रोसेस में एक मंत्री के पीए की भी दखलअंदाजी हुआ करती थी।
हालांकि विजिलेंस ने इसके आगे इस मामले में पीए के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है और न ही उसे इस मामले में नामजद किया। इसके अलावा प्लॉटों के अलॉटमेंट में एक्सईएन और टेक्नीकल ब्रांच समेत अन्य की मिलीभगत से प्रोसिजर टेंपर करने की बात भी लिखी गई है। पुलिस जांच में पता चला कि रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्राॅपर्टी के प्लाटों के नंबरों में ऑनलाइन टेंपरिंग की गई थी। जिसमें एसडीओ अंकित की अहम भूमिका है। आरोपी सुब्रमण्यम, ईओ की मंजूरी के बाद उसी ने आईटी एक्सपर्ट को हायर किया था। विजिलेंस टीम ने तीन अज्ञात लोगों को भी नामजद किया है। जिन्होंने रिकॉर्ड टेंपर और फर्जीवाड़े में हिस्सा लिया था। हालांकि उनके नाम नहीं बताए हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद इस केस में एक पूर्व मंत्री और उनके नजदीकियों के नाम सामने आएंगे।
ये वजह थी...आरोपियों की जमानत याचिका कैंसिल होने की
5 लोकेशन पर 13 प्लॉटों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी
विजिलेंस जांच में इतना जरूर सामने आया है कि शहर की 5 लोकेशन जिसमें सराभा नगर, बीआरएस नगर, मॉडल टाउन समेत अन्य इलाकों में 13 के करीब प्लॉटों में हेरफेर किया गया है। इसमें बीआरएस नगर स्थित जमीन पर एक स्कूल बनाने की मंजूरी थी, जिसमें तीन स्कूल बनवा दिए गए। इसी तरह से कई और फर्जीवाड़ों का आरोपियों ने पुलिस के सामने जिक्र किया है। जिसे बयानों में दर्ज किया गया है।
पूर्व चेयरमैन को जमीन निगली या आसमान खा गया
इस सारे प्रकरण के शुरू होने से पहले ही पूर्व चेयरमैन अंडरग्राउंड हो गए थे। पुलिस ने उसके घर, रिश्तेदारों और दोस्तों के घर पर दबिश दी। उसके नंबरों को 10 दिन से लिस्निंग पर रखा गया था, मगर उसका कोई क्लू नहीं लग पाया। चर्चा है कि वो विदेश में हैं, इसलिए उसका लुकआउट सर्कुलर पुलिस ने जारी करवा दिया। लेकिन उसके बारे में कोई इंफ्रोमेशन नहीं मिली। पुलिस का भी कहना है कि उसे जमीन निगल गई या आसमान खा गया।
पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार करना इतना आसान नहीं है। हमने तीन टीमें फरार आरोपियों के पीछे लगाईं हैं। फिलहाल ये पता नहीं है कि वो विदेश में हैं या यहां? जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
-आरपीएस संधू, एसएसपी विजिलेंस
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.