पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ से बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त करने के लिए बनाई गई टीम आज सिटी में नगर निगम और पीपीसीबी के कामों का जायजा लेेने आ रही है। टीम में पूर्व जस्टिस जसबीर सिंह, जस्टिस प्रीतमपाल सिंह, मैंबर उवर्सी, बाबू राम और एससी अग्रवाल शामिल होंगे। जिनकी तरफ से एनजीटी की गाइडलाइन के मुताबिक नगर निगम और पीपीसीबी कितना खरा उतर पाई है, उसका रिव्यू होगा। वहीं, दूसरी तरफ टीम के सिटी में आने से पहले नगर निगम की तरफ से बुड्ढे नाले किनारे, सॉलिड वेस्ट, सड़कों की सफाई से लेकर जहां पर टीम ने दौरा करना है, वहां की तैयारियों का जायजा खुद नगर निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल लेते नजर आए।
इन साइटों का करना है टीम ने दौरा
{मृत पशुओं का प्रबंध करने के लिए नूरपूर बेट में बनाया जा रहा कारकस यूटीलाइजेशन प्लांट को देखा जाएगा। {मॉडर्न स्लॉटर हाउस तो बन चुका है, लेकिन इसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है, जिसको भी देखने टीम जाएगी। {गाइडलाइन के मुताबिक बुड्ढे नाले किनारे माइक्रो फॉरेस्ट बनाए जा रहे हैं, उनका जायजा लिया जाएगा। {पीपीसीबी की तरफ बुड्ढे नाले पर रियअल टाइम वाटर क्वालिटी मोनीटरिंग स्टेशन बनाए गए हैं, वहां पर मौका देखा जाएगा। {चांद सिनेमा निकट बुड्ढे नाले में सॉलिड वेस्ट रोकने को ड्रम लगाए हैं, उसको भी देखने टीम जाएगी। {इंडस्ट्री के लिए लग रहे सीईटीपी का दौरा करते हुए उसका रिव्यू किया जाएगा।
ये मुद्दा रहेगा: बता दें कि कुछ महीनों पहले एनजीटी की माॅनीटरिंग कमेटी ने ऑनलाइन रिव्यू मीटिंग की थी। जिसमें गाडलाइन के मुताबिक निगम की तरफ से काम नहीं किए जाने पर 22 लाख की बैंक गारंटियां अलग-अगल कामों के शुरू न होने पर लगाई गई थी। जबकि सूत्रों से पता चला है कि नगर निगम की तरफ से अभी तक बैंक गारंटियां जमा नहीं करवाई हैं। वहीं, जिन कामों को पूरा करने के लिए अक्तूबर और नवंबर तक का समय दिया गया था, वो भी अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। ऐसे में निगम पर फिर से एनजीटी की माॅनीटरिंग कमेटी की फटकार लगने की संभावनाएं बन चुकी है। बता दें कि कुछ महीनों पहले एनजीटी की माॅनीटरिंग कमेटी ने ऑनलाइन रिव्यू मीटिंग की थी। जिसमें गाडलाइन के मुताबिक निगम की तरफ से काम नहीं किए जाने पर 22 लाख की बैंक गारंटियां अलग-अगल कामों के शुरू न होने पर लगाई गई थी। जबकि सूत्रों से पता चला है कि नगर निगम की तरफ से अभी तक बैंक गारंटियां जमा नहीं करवाई हैं। वहीं, जिन कामों को पूरा करने के लिए अक्तूबर और नवंबर तक का समय दिया गया था, वो भी अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। ऐसे में निगम पर फिर से एनजीटी की माॅनीटरिंग कमेटी की फटकार लगने की संभावनाएं बन चुकी है।
पॉजिटिव- अगर जमीन जायदाद संबंधी कोई काम रुका हुआ है, तो आज उसके बनने की पूरी संभावना है। भविष्य संबंधी कुछ योजनाओं पर भी विचार होगा। कोई रुका हुआ पैसा आ जाने से टेंशन दूर होगी तथा प्रसन्नता बनी रहेगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.