लुधियाना के ONE+ शोरूम में 8 लाख की चोरी:शीशे के दरवाजे के लॉक तोड़ दाखिल हुए चोर; 26 मोबाइल फोन उड़ाए

लुधियाना9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पंजाब के लुधियाना में ONE+ मोबाइल शोरूम को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने शोरूम के शीशे के दरवाजे के लॉक तोड़े और फिर शोरूम दाखिल हो गए। घटना मल्हार रोड पर बने एक निजी मॉल की है। मॉल की इमारत में मोबाइल कंपनी का शोरूम बना था।

स्टाफ से जानकारी लेते ACP सुमित सूद।
स्टाफ से जानकारी लेते ACP सुमित सूद।

मालिक विक्की ने बताया कि जैसे आगे रोज वह शोरूम बंद करके घर जाते हैं इसी तरह उन्होंने शोरूम के शीशों को लॉक किया और घर चले गए। अगले दिन सुबह करीब 11 बजे जब वह शोरूम खोलने लगे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

शोरूम के शीशे खुले पड़े थे और मोबाइल चोरी थे। विक्की ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस पहुंची। वहीं मामले में चोरों की पहचान न होने के कारण CIA स्टाफ से ACP सुमित सूद और इंस्पेक्टर राजेश शर्मा पहुंचे।

पुलिस ने मॉल के सुरक्षा कर्मचारियों और सिक्योरिटी एजेंसी से भी बातचीत की। ये घटना तड़के 5 बजे से 5.30 बजे के बीच हुई। चोरों ने शोरूम के स्टोर में पड़ी अलमारी का लॉक भी तोड़ा, लेकिन स्टोर से नकदी आदि नहीं मिलने पर चोर 26 मोबाइल फोन ही ले गए।

शोरूम के स्टोर में अलमारी का लॉक खोलते चोर।
शोरूम के स्टोर में अलमारी का लॉक खोलते चोर।

CCTV में कैद आरोपी

शहर के इतने बड़े माल में इस तरह तड़के चोरी हो जाना पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों के साथ-साथ मॉल संचालक द्वारा हायर की गई सुरक्षा एजेंसी पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। मौके पर पहुंचे ACP सुमित सूद ने मॉल का चप्पा-चप्पा खंगाला। मॉल के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली। 5 से 6 लोग कैमरों में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन कई बार कुछ बदमाश इधर-उधर भी खड़े होते है जिस कारण अभी इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस चेक कर रही है।

वहीं, इस मामले को पुलिस संदिग्ध भी मान रही है। स्टाफ के सभी सदस्यों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें शोरूम में किसी तरह का कोई शटर तक नहीं लगा जिस कारण चोरों को लॉक तोड़ने में आसानी हुई और बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया।

जांच करने पहुंची पुलिस।
जांच करने पहुंची पुलिस।

एक दिन बाद आनी मोबाइलों की गाड़ी

शोरूम के मालिक विक्की मुताबिक अभी तो सिर्फ 26 मोबाइल चोरी हुए हैं। वारदात से एक दिन बाद यानी आज 1 गाड़ी मोबाइलों की आनी थी जो किसी वजह से देरी से चल रही थी। यदि वह गाड़ी भी शोरूम में माल रख जाते तो बड़ा नुकसान हो जाना था।

फिलहाल अभी करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। बाकी इस मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। मौके पर फिंगर एक्सपर्ट आदि की टीम भी बुलाई जा रही है। देर शाम तक पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी रही।

ACP सुमित सूद ने कहा कि घटना तड़के की है। अभी इस मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। हमारी टीमें एक तथ्यों पर काम कर रही है। आरोपियों को जल्द बेनकाब कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...