कांग्रेस ने अपनी पहली पंजाब विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें पंजाब के सबसे बड़े जिले लुधियाना की 14 में से 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। समराला से विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों व गिल से विधायक कुलदीप सिंह वैद को छोड़कर बाकी सभी मौजूदा विधायकों को चुनाव मैदान में उतारा गया है। विधानसभा क्षेत्र साउथ, जगराओं, साहनेवाल, गिल और समराला से अभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। कहा जा रहा था कि इस बार पार्टी लुधियाना नॉर्थ से राकेश पांडे की टिकट काट सकती है, मगर ऐसा नहीं हुआ है।
इसके अलावा पार्टी ने सांसद अमर सिंह के बेटे कामिल अमर सिंह पर विश्वास जताते हुए उसे रायकोट से चुनाव मैदान में उतार दिया है। यहां से आम आदमी पार्टी से विधायक लखवीर सिंह हिस्सोवाल कांग्रेस में शामिल हुए थे, मगर उन्हें टिकट नहीं दी गई। कामिल अमर सिंह को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवार पहले भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। 2017 चुनाव के दौरान संदीप सिंह संधू और कामिल अमर सिंह को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर उम्मीदवार पुराने हैं। कैप्टन संदीप संधू ने मुल्लांपुर दाखा से जिमनी चुनाव लड़ा था, मगर वह हार गए थे और पार्टी ने उन्हें दोबारा से यहां से ही चुनाव मैदान में उतार दिया है।
गिल विधायक कुलदीप वैद को जगराओं भेज सकती है पार्टी
विधानसभा क्षेत्र गिल से विधायक कुलदीप वैद को जगराओं से उम्मीदवार ऐलान किया जा सकता है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेहद नजदीकी रहे कुलदीप वैद खुद भी जगराओं से चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसी को लेकर पेंच फंसा हुआ है। यही कारण है कि वह पिछले कुछ समय से अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भी नहीं हैं।
समराला राजेवाल के कारण हॉट सीट, पोत्र के लिए टिकट मांग रहे ढिल्लों
विधानसभा क्षेत्र समराला से मौजूदा विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों पिछले तीन चुनाव लगातार जीत चुके हैं। मगर वह इस बार अपने पौत्र को यहां से चुनाव मैदान में उतारना चाहते हैं। मगर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से यहां से बलवीर सिंह राजेवाल को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वह यहां से प्रभावी उम्मीदवार हैं और इसलिए कहा जा रहा है कि यहां से कांग्रेस सोच समझकर उम्मीदवार उतारना चाहेगी।
साउथ, साहनेवाल में प्रभावी उम्मीदवारों की तलाश
विधानसभा क्षेत्र साउथ से बलविंदर सिंह बैंस विधायक हैं और यहां से पार्टी को बड़े चेहरे की तलाश है, साहनेवाल से पूर्व कैबिनेट मंत्री शरणजीत सिंह ढिल्लों चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ भी पार्टी को प्रभावी चेहरा चाहिए, लेकिन वह मिल नहीं रहा है। पिछला चुनाव यहां से सतिंदर कौर बिट्टी हार गई थीं। इस बार बीबी रजिंदर कौर भट्ठल के दामाद हरजोत सिंह टिकट के दावेदार हैं।
लुधियाना से उतारे गए उम्मीदवार
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.