गौंडर गैंग की गैंगस्टर लॉरेंस को धमकी:लिखा- वह कौन होता है जो खालिस्तान बनने नहीं देगा, दम है तो हमसे लड़े

लुधियाना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • -

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़ को गौंडर गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल धमकी दी है। गैंग ने लिखा कि लॉरेंस और गोल्डी दगाबाज व्यक्ति हैं। उसने आगे लिखा कि लॉरेंस कौन होता है जो खालिस्तान बनने नहीं देगा।

अभद्र शब्दावली का इस्तेमाल कर गैंगस्टरों ने लिखा कि लॉरेंस जेल में बैठकर बातें कर रहा है, यदि उसमें असल में दम है तो बाहर आकर उनसे लड़े। गोल्डी बदमाश बन रहा है, लेकिन उससे अपने भाई की मौत का बदला तक लिया नहीं गया, वैसे तुम लोग दाउद बनते हो।

पोस्ट में लिखा कि लॉरेंस तेरा भी पता है कि तू कितना बड़ा बदमाश है, जब विक्की गौंडर जिंदा था तो तुम घर से बाहर निकलने से भी डरते थे, अब तुम बड़े बदमाश बन रहे हो। जिस दिन हमारे हाथ आ गया, उस दिन या तो भगवान को पता क्या होगा या हमें। बाकी ज्यादा बातें न कर, तुझे मौत बहुत मुश्किल से आनी है। वेट एंड वॉच

गौंडर गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट।
गौंडर गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट।

कौन था विक्की गौंडर
हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गौंडर कभी डिस्कस थ्रो का बेहतरीन खिलाड़ी हुआ करता था। मुक्तसर जिले के सरांव बोदला गांव के रहने वाले हरजिंदर भुल्लर की शुरुआती शिक्षा गांव में ही हुई। यहीं पर रहकर उसने स्टेट लेवल तक डिस्कस थ्रो खेल में मेडल जीते, लेकिन इसके बाद वह आगे की पढ़ाई और ट्रेनिंग के लिए जालंधर चला गया और स्पीड फंड एकेडमी जॉइन कर ली।

डिस्कस थ्रो में अव्वल खिलाड़ी और औसत दर्जे के छात्र होने के कारण उससे सभी प्यार करते थे। दिनभर ग्राउंड में प्रैक्टिस करने के चलते ही उसका नाम ‘विक्की ग्राउंडर’ पड़ गया था, लेकिन आम बोलचाल में ग्राउंडर शब्द गौंडर में बदल गया।

2008 में आया अपराध की दुनिया में
पहली बार 2008 में वह अपराध की दुनिया में तब आया जब उसका संपर्क अकादमी के ही नवप्रीत उर्फ लवली बाबा से हुआ। लवली बाबा का संपर्क तब के कुख्यात गैंगस्टर प्रेम लाहोरिया और सुक्खा काहलवां से था। थोड़े दिनों में ही विक्की भी इन दोनों गैंगस्टर्स के करीब आ गया और हाईवे पर होने वाली लूटपाट में शामिल हो गया था।

नाभा जेल से फरार होने के बाद आया सुर्खियों में
नाभा जेल से फरार होने के बाद गौंडर सुर्खियों में आ गया। राजपुरा पुलिस ने राजस्थान के हिंदूमल कोट के गांव पक्का टिब्बी की टहनी में उसका एनकाउंटर कर दिया था। इसमें उसका साथी प्रेमा लाहोरिया और सुखप्रीत बुड्ढा भी मारे गए थे। गौंडर और लाहोरिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुड्‌ढा ने हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ दिया था।

खबरें और भी हैं...